
अमेरिका के न्यूयार्क सिटी में बिरयानी खाने के लिए पहुंचे एक शख्स ने बांग्लादेशी रेस्टोरेंट को ही आग के हवाले कर दिया। रेस्टोरेंट को आग के हवाले करने वाले शख्स का आरोप है कि उसने बिरयानी का ऑर्डर किया था लेकिन उसे उसकी जगह कुछ और परोस दिया गया था। रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों का कहना है कि शख्स नशे में था।
Must watch 👉भारत के तीन अरबपतियों ने जीवन भर में जितना कमाया, जुकरबर्ग ने उससे अधिक 10 महीने में गंवाया
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की पहचान 49 साल के चोएफेल नोरबू के रूप में हुई है। जिसने अपनी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया, मैं बहुत नशे में था, मैंने चिकन बिरयानी ऑर्डर किया था। लेकिन उन्होंने मुझे चिकन बिरयानी नहीं दी। जिसके बाद मुझे गुस्से आ गया और मैंने उसे बाहर फेंक दिया।
Must read 👉अजीबोगरीब दुर्घटना के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी
घटना को लेकर इत्तदी गार्डन एंड ग्रीफ के कर्मचारियों ने दूसरी ही कहानी बताई है। वेट्रेस जहांना रहमान ने न्यूयार्क पोस्ट को बताया कि नोरबू के ऑर्डर में कोई गड़बड़ी नहीं थी। जैसा कि उन्होंने दावा किया है। जिस तरह से स्टोर में उन्होंने व्यवहार किया है कि वह एक पागलपन जैसा था। सोशल मीडिया पर सिराज नूरानी नाम के एक जर्नलिस्ट ने घटना का वीडियो शेयर किया है।
रहमान ने कहा, बिरयानी का ऑर्डर काउंटर से लिया जाता है। इसके बाद खाना तैयार होने के बाद वहीं से आवाज लगाई जाती है। जिसका जो ऑर्डर रहता है वो आकर लेता है। पुलिस को दिए अपने बयान में नोरबू ने कहा कि रेस्टोरेंट में हुई मारपीट के बाद वह वहां से चला गया था। अगले दिन सुबह करीब 6 बजे भोजनालय और स्टोर के फ्रंट पर गैसोलीन को जमीन पर डालकर आग लगा दी। आग इतने तेज की नोरबू भी इसकी चपेट में आया था। हालांकि, वो सुरक्षित भागने में सफल रहा।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



