Breaking News

हैदराबादी बिरयानी खिलाकर औवेसी जीतना चाहते हैं मप्र चुनाव

भोपाल के पुराने शहर में इन दिनों जमकर बिरयानी की दावत उड़ाई जा रही है। यह दावत असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के समर्थकों द्वारा दी जा रही है। यह कवायद है, अगले साल MP में होने वाले विधानसभा चुनाव में भोपाल से जीत हासिल कर पार्टी के कद को बढ़ाने की। हाल ही में हुए नगरीय निकाय के चुनाव में ओवैसी की पार्टी की एंट्री हुई है। पहले ही चुनाव में शहरी क्षेत्रों में मिली कामयाबी से ओवैसी के समर्थक जहां उत्साहित हैं। वहीं, कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है। निकाय चुनाव में AIMIM के आने से कांग्रेस को खासा नुकसान हुआ है।

See also  स्‍मार्ट मीटर उपभोक्‍ताओं को खपत के आधार पर दिन के टैरिफ में 20 प्रतिशत की मिलेगी छूट

दावा… भोपाल की एक विधानसभा में बने 25 हजार सदस्य
ओवैसी के समर्थक और AIMIM नेता पीरजादा तौकीर निजामी का दावा है कि अकेले भोपाल की नरेला विधानसभा में करीब 25 हजार लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। हमारी कोशिश है कि विधानसभा चुनाव के पहले AIMIM से 10 लाख से भी ज्यादा मेंबर बनाए जाएं। लोग उत्साह के साथ ओवैसी के साथ आ रहे हैं। भारत में ओवैसी के बाद हैदराबादी बिरयानी बहुत मशहूर है। हम नरेला में लोगों को जोड़ने के लिए बिरयानी की दावतें भी दे रहे हैं।

बुरहानपुर में कांग्रेस की हार की वजह बनी AIMIM
हाल ही में हुए नगरीय निकाय के चुनाव में खंडवा, बुरहानपुर सहित कई शहरों में करीब 7 पार्षद जीते थे। बुरहानपुर नगर निगम में ओवैसी की पार्टी ने कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया था। बुरहानपुर की महापौर सीट पर बीजेपी की माधुरी पटेल ने कांग्रेस की शहनाज इस्‍माइल आलम को महज एक हजार के वोट के अंतर से हराया था। यहां ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 10 हजार से ज्‍यादा वोट खींच ल‍िए। ये सभी वोट कांग्रेस को ही नुकसान कर गए। 388 वोट के मामूली अंतर से बीजेपी प्रत्याशी माधुरी पटेल मेयर का चुनाव जीत गईं, लेकिन हारने के बाद भी एआईएमआईएम कांग्रेस को रोकने में कामयाब होने से उत्साहित है।

See also  AIIMS Bhopal में टॉक्सिकोलॉजी लेब का शुभारंभ

50 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी
ओवैसी की नजर अगले विधानसभा चुनाव पर है। सूत्र बताते हैं कि ओवैसी दलित और आदिवासी संगठनों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर जैसे शहरों में AIMIM के दावेदारों ने ताकत के साथ काम करना भी शुरू कर दिया है। प्रदेश की करीब 50 विधानसभाओं में ओवैसी की पार्टी प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है। AIMIM के नेता मानते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों के साथ बेवफाई की है। लिहाजा अब वफादारी का वक्त औवेसी के साथ है।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights