ब्रेकिंग न्यूज ( बरगी बांध) अलर्ट रहे आज दिनांक 17/08/22 दिन बुधवार को सुबह 8.00 बजे बरगी बांध का लेबल 422.25 मीटर हो गया है।
By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur
बरगी बांध के 13 गेट पूर्व से खुले हुए हैं बांध में जल की आवक जायदा होने के कारण आज दोपहर 12.00 बजे बांध के 2 अतिरिक्त गेट और खोले जाएंगे, जिससे खुले गेटो की संख्या कुल 15 गेट हो जायेगी। खुले हुए 15 गेटों से बांध से 4202 घन मीटर/ सेकंड जल छोड़ा जाएगा, जिससे वर्तमान जलस्तर से नर्मदा नदी का जलस्तर 10-12 फिट और उठ जाएगा। नदी के आसपास ना जाए नदी में नाव तो रहें सुरक्षित स्थानों में रहे प्रशासन के लिए अपील है जान माल का खतरा नहीं होना चाहिए कृपया कर सावधानी बरतें नर्मदा नदी 12 से 15 फीट और ऊंचा पानी हो जाएगा नर्मदा के घाटों से दूर रहें ऐसा करके प्रशासन ने सचेत किया है
See also जघन्य सनसनीखेज प्रकरण में ढाई वर्षीय बालिका के साथ लैगिंक हमला करने वाले आरोपी को मान्नीय न्यायालय ने 20 वर्ष के सश्रम कारावास व कुल 16,000 रूपये के अर्थदंड से किया दण्डित तथा पीड़िता को 25 हजार रुपये प्रतिकर की राशि प्रदान करने का दिया आदेश By manu Mishra 20July 2022,shramveerbharat News
Powered by Inline Related Posts
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});






Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



