ब्रेकिंग न्यूज ( बरगी बांध) अलर्ट रहे आज दिनांक 17/08/22 दिन बुधवार को सुबह 8.00 बजे बरगी बांध का लेबल 422.25 मीटर हो गया है।
By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur
बरगी बांध के 13 गेट पूर्व से खुले हुए हैं बांध में जल की आवक जायदा होने के कारण आज दोपहर 12.00 बजे बांध के 2 अतिरिक्त गेट और खोले जाएंगे, जिससे खुले गेटो की संख्या कुल 15 गेट हो जायेगी। खुले हुए 15 गेटों से बांध से 4202 घन मीटर/ सेकंड जल छोड़ा जाएगा, जिससे वर्तमान जलस्तर से नर्मदा नदी का जलस्तर 10-12 फिट और उठ जाएगा। नदी के आसपास ना जाए नदी में नाव तो रहें सुरक्षित स्थानों में रहे प्रशासन के लिए अपील है जान माल का खतरा नहीं होना चाहिए कृपया कर सावधानी बरतें नर्मदा नदी 12 से 15 फीट और ऊंचा पानी हो जाएगा नर्मदा के घाटों से दूर रहें ऐसा करके प्रशासन ने सचेत किया है
See also कस्टमर बनकर देह व्यापार अड्डे पहुंचा पुलिस जवान:पुलिस ने मकान मालिक सहित दो युवती और एक युवक को किया गिरफ्तार
Powered by Inline Related Posts
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});