Breaking News

भोपाल में भारत पेट्रोलियम डिपो में डीजल टैंक फटने से लगी आग, 7 कर्मचारी घायल, 3 की हालत नाजुक

राजधानी भोपाल में दीपावली से पहले एक बड़ा हादसा हो गया भारत पेट्रोलियम डिपो में शुक्रवार रात ब्लास्ट हो जाने से 7 लोग घायल हो गए। 4 लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि अर्थिंग यूज होने की वजह से ब्लास्ट हुआ। भोपाल के बकानिया स्थित पेट्रोलियम डिपो में रात 7.47 बजे हुए ब्लास्ट में 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए फिलिंग पॉइंट पर एक पर 12 हजार लीट ईंधन के टैंक में भरा था। तभी इसी टैंकर में अचानक तेज धमाका हुआ और आग लग गई। टैंकर एचपीसीएल का था। हादसे में एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

See also  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए वोटिंग शुरू:पूर्व CM कमलनाथ ने किया मतदान, दोपहर 1 बजे तक 401 वोट डले

मौके पर मौजूद प्रतिरक्षा ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि एयर फैन तक उड़ गया। मौके पर खड़े टैंकर के ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह झुलस गए एक कर्मचारी भी घायल हो गया। गनीमत रही कि बीपीसीएल प्रबंधन दौरान एक्टिव हो गया और 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। सभी को चिरायु अस्पताल ले जाया गया। गंभीर घायलों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है पुलिस ने फिलिंग प्वाइंट को सील कर दिया है। घायलों से मिलने भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी। उसके बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा।

See also  गूगल के मैनेजर का आरोप- बंधक बनाकर मेरी शादी कराई:युवती बोली- 7 साल रिलेशन में रखा, फिर दूसरी से शादी कर ली

मध्य प्रदेश टैंकर वर्ग एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने डिपो प्रबंधन पर लापरवाही करने के आरोप लगाएं। रहमान ने बताया कि डिपो में रिफलिंग का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहता है भारत पैट्रोलियम मैनेजर ऊपर टाइम बढ़ाने के चक्कर में रात 10:00 पर चैटिंग करो कि रिफिलिंग करवाते हैं। रात में विजिबिलिटी कम होती है। टैंकर भरते समय प्रॉपर अर्थिंग का होना जरूरी होता है। शुक्रवार को भी लूजर सिंह के कारण ही संभवत हादसा हुआ होगा। घायल हुए लोगों के नाम इस प्रकार है सलमान, शानू , विनोद सेठी, राजा मियां, राज, छोटेलाल और अंतराम।

See also  यू-ट्यूब पर हॉरर फिल्म देखकर मां की हत्या की:बोला- दिमाग सुन्न हो गया था

मिट्टी खोदते ही धसकी खदान, मासूम बालिका की मौत:दीपावली के पहले घर में होनी थी छपाई; मिट्टी लेने पहुंचा था परिवार

बता दे भोपाल में आज से करीब 40 साल पहले ऐसी लापरवाही के चलते राजधानी एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की जान चली गई थी और लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हुए थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights