Breaking News

303.80 से 139.20 रुपये पर आ गया यह शेयर

पिछले 3 साल में 201 फीसद का रिटर्न देने वाले इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ( Indian Energy Exchange Share Price) के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं। यह ऊर्जा स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई 303.80 रुपये से फिसल कर 52 हफ्ते के लो के करीब पहुंच गया है। आइए इंडियन एनर्जी एक्सचेंज की शेयर प्राइस हिस्ट्री के साथ-साथ जानें कि एक्सपर्ट क्या सलाह दे रहे हैं। खरीदें, बेंचे या होल्ड करें ?
25 अक्टूबर 2022 को इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर की कीमत 139.20 रुपये थी। IEX के शेयर की कीमत 136.45 रुपये के पिछले बंद भाव के आधार पर 2.02% बढ़ी थी। हालांकि, यह स्टॉक अपने निवेशकों को नुकसान पहुंचा रहा है। पिछले एक महीने में Indian Energy Exchg के शेयर की कीमत में 5.37% की गिरावट दर्ज की गई। अगर पिछले 3 महीने के प्रदर्शन की बात करें तो आईईएक्स के शेयरों की कीमत में 12.18% की गिरावट हुई है और एक साल में यह  40.26% टूट चुका है। हालांकि, पिछले 3 साल में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर की कीमत 201.84% बढ़ी है।

क्या कह रहे एक्पर्ट्स

See also  इन 7 IT कंपनियों के शेयरों से हो सकती है तगड़ी कमाई,

मंगलवार को इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर 133.85 रुपये को छूकर लौटे थे। इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 303.80 रुपये है। इसको लेकर अधिकतर एक्सपर्ट होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। कुल मिलाकर 12 विश्लेषकों की औसत सिफारिश होल्ड करने की है। 12 में से एक विश्लेषक मजबूत खरीद की सिफारिश कर रहा है जबकि, 3 विश्लेषक खरीदने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, दो विश्लेषक होल्ड और तीन विश्लेषक बेचने की सलाह दे रहे हैं। जबकि, 3 एनालिस्ट स्ट्रॉन्ग सेल की सलाह दे रहे हैं।

विदेशी निवेशकों ने घटाई शेयर होल्डिंग 

इंडियन एनर्जी एक्सचग शेयर होल्डिंग की बात करें तो घरेलू संस्थागत निवेशकों की होल्डिंग 17.22  (30 सितंबर 2021) से घटकर 16.48 (30 जून 2022) हो गई है। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी भी 43.66 (30 सितंबर 2021) से घटकर अब 25.94 (30 जून 2022)  रह गई है। जबकि, अन्य निवेशक होल्डिंग 39.12 (30 सितंबर 2021) से बढ़कर 57.58 (30 जून 2022) हो गई है।

See also  मारुति सुजुकी नवंबर 2022 सेल्स:कंपनी ने नवंबर महीने में करीब 1.60 लाख गाड़ियां बेची
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights