
क्या कह रहे एक्पर्ट्स
मंगलवार को इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर 133.85 रुपये को छूकर लौटे थे। इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 303.80 रुपये है। इसको लेकर अधिकतर एक्सपर्ट होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। कुल मिलाकर 12 विश्लेषकों की औसत सिफारिश होल्ड करने की है। 12 में से एक विश्लेषक मजबूत खरीद की सिफारिश कर रहा है जबकि, 3 विश्लेषक खरीदने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, दो विश्लेषक होल्ड और तीन विश्लेषक बेचने की सलाह दे रहे हैं। जबकि, 3 एनालिस्ट स्ट्रॉन्ग सेल की सलाह दे रहे हैं।
विदेशी निवेशकों ने घटाई शेयर होल्डिंग
इंडियन एनर्जी एक्सचग शेयर होल्डिंग की बात करें तो घरेलू संस्थागत निवेशकों की होल्डिंग 17.22 (30 सितंबर 2021) से घटकर 16.48 (30 जून 2022) हो गई है। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी भी 43.66 (30 सितंबर 2021) से घटकर अब 25.94 (30 जून 2022) रह गई है। जबकि, अन्य निवेशक होल्डिंग 39.12 (30 सितंबर 2021) से बढ़कर 57.58 (30 जून 2022) हो गई है।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



