
किशोर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी:सूर्य ग्रहण के बाद बड़ा भाई घर पहुंचा, फंदे पर लटका मिला भाई
गोविंदपुरा इलाके में 15 साल के किशोर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किशोर ने यह आत्मघाती कदम उस दौरान उठाया, जब उसके परिजन अस्पताल में एडमिट परिवार के बुजुर्ग को देखने गए हुए थे। सूर्य ग्रहण के बाद किशोर का बड़ा भाई घर पहुंचा। देखा कि छोटा भाई फंदे पर लटका है। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने किशोर का मोबाइल जांच में लिया है।
किशोर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी:सूर्य ग्रहण के बाद बड़ा भाई घर पहुंचा, फंदे पर लटका मिला भाई
बरखेड़ा पठानी निवासी 15 वर्षीय मोहित नामदेव पिता शंभू नामदेव 8वीं तक पढ़ा था। मंगलवार शाम वह घर में अकेला था। माता-पिता, भाई-बहन कैंसर अस्पताल में भर्ती घर के एक बुजुर्ग को देखने कोहेफिजा स्थित अस्पताल गए थे। सूर्य ग्रहण के बाद मोहित का बड़ा भाई घर पहुंचा। अंदर से दरवाजा बंद मिला। खिड़की से झांककर देखा तो टीवी चलते हुए दिखी। वह पीछे की तरफ का दरवाजा खोलकर अंदर गया।
देखा तो मोहित पंखे के लिए लगे हुक में दुपट्टा का फंदा लगाकर फांसी पर लटका है। उसने तुरंत ही आस-पड़ोस के लोगों की मदद से मोहित को नीचे उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचा। तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस को मोहित का मोबाइल मिला है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोहित ने कोई परेशानी नहीं बताई थी। परिवार जब घर से अस्पताल गया, तब वह काफी खुश था। बुधवार को एम्स में मोहित के शव का पीएम हुआ। मोहित के पिता सांची दुग्ध डेयरी में जॉब करते हैं।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



