Breaking News

ओरछा में शराब दुकान पर भड़कीं उमा भारती:बोलीं- वो अयोध्या याद आ गया जब ढांचा गिराया था  पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती MP में शराबबंदी की मांग को लेकर शिवराज सरकार की मुसीबत बढ़ा रही हैं। उन्होंने इस बार बड़ी चेतावनी दी है। भाईदूज पर धार्मिक नगरी ओरछा पहुंचीं उमा भारती एंट्री पॉइंट पर शराब की दुकान देखकर भड़क गईं। उमा ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस को याद करते हुए कहा- ओरछा में शराब दुकान को लेकर भी ऐसा कुछ हो सकता है, जिसे पूरा प्रदेश देखेगा। इसके बाद उमा ने ट्वीट किए।  शराब दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है: उमा उमा ने ट्वीट कर लिखा- मैं आज सुबह ओरछा में थी, रामराजा सरकार के दर्शन करके मन प्रसन्नता से भर जाता है, लेकिन मंदिर आते-जाते ठीक ओरछा के मुहाने पर देशी-विदेशी शराब की बड़ी भारी दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है। जनता एवं हमारे सभी संगठनों के घोर विरोध के बावजूद इसका लाइसेंस मिला, फिर मेरे गोबर फेंकने के बाद इस दुकान को शासन ने बंद कर दिया। इसके बाद यह कोर्ट से स्टे लेकर आ गए।  आज मुझे अयोध्या बहुत याद आई, लोकसभा की 2 सीटों से लेकर अयोध्या ने हमें 2 बार केंद्र में अपने बहुमत से सरकार बनाने की हैसियत प्रदान की। जब ढांचा गिरा तो गैरकानूनी कृत्य माना गया, हम सब अपराधी माने गए। वहीं, अंत में हमारे अपराध पर आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। ओरछा की यह देशी-विदेशी शराब की दुकान मुझे प्रेरणा देती है कि यहां जो घटेगा वह पूरे मध्यप्रदेश के लिए उदाहरण होगा, देखते हैं क्या होता है।  उमा की धमकी पर कांग्रेस का तंज कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सलूजा ने उमा भारती के ट्वीट पर लिखा- उमा जी, शराबबंदी पर रोज बदलते आपके बयान, लगातार यू टर्न के बाद अब किसी को भी आपकी घोषणा पर कोई भरोसा नहीं होता है। 14 जून को आपने ओरछा की इसी दुकान पर गोबर फेंका था। रामराजा के शहर में एक शराब दुकान आपकी रामभक्ति को चुनौती दे रही है, वो भी आपकी ही सरकार में? देखते हैं कब घटेगा?

ओरछा में शराब दुकान पर भड़कीं उमा भारती:बोलीं- वो अयोध्या याद आ गया जब ढांचा गिराया था

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती MP में शराबबंदी की मांग को लेकर शिवराज सरकार की मुसीबत बढ़ा रही हैं। उन्होंने इस बार बड़ी चेतावनी दी है। भाईदूज पर धार्मिक नगरी ओरछा पहुंचीं उमा भारती एंट्री पॉइंट पर शराब की दुकान देखकर भड़क गईं। उमा ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस को याद करते हुए कहा- ओरछा में शराब दुकान को लेकर भी ऐसा कुछ हो सकता है, जिसे पूरा प्रदेश देखेगा। इसके बाद उमा ने ट्वीट किए।

शराब दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है: उमा
उमा ने ट्वीट कर लिखा- मैं आज सुबह ओरछा में थी, रामराजा सरकार के दर्शन करके मन प्रसन्नता से भर जाता है, लेकिन मंदिर आते-जाते ठीक ओरछा के मुहाने पर देशी-विदेशी शराब की बड़ी भारी दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है। जनता एवं हमारे सभी संगठनों के घोर विरोध के बावजूद इसका लाइसेंस मिला, फिर मेरे गोबर फेंकने के बाद इस दुकान को शासन ने बंद कर दिया। इसके बाद यह कोर्ट से स्टे लेकर आ गए।

See also  बनवाया एमपी का फर्जी मूल निवासी प्रमाण-पत्र:फर्जी दस्तावेज पर अग्निवीर बनने आए 18 पर एफआईआर
Powered by Inline Related Posts

आज मुझे अयोध्या बहुत याद आई, लोकसभा की 2 सीटों से लेकर अयोध्या ने हमें 2 बार केंद्र में अपने बहुमत से सरकार बनाने की हैसियत प्रदान की। जब ढांचा गिरा तो गैरकानूनी कृत्य माना गया, हम सब अपराधी माने गए। वहीं, अंत में हमारे अपराध पर आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। ओरछा की यह देशी-विदेशी शराब की दुकान मुझे प्रेरणा देती है कि यहां जो घटेगा वह पूरे मध्यप्रदेश के लिए उदाहरण होगा, देखते हैं क्या होता है।

मारुति वेन में भरी जा रही थी घरेलू गैस:लग गई भीषण आग, थाने से 50 मीटर दूरी पर हो रहा था अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार

See also  MP में तहसीलदार बनेंगे डिप्टी कलेक्टर:कार्यवाहक DC बनाने की तैयारी
Powered by Inline Related Posts

उमा की धमकी पर कांग्रेस का तंज कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सलूजा ने उमा भारती के ट्वीट पर लिखा- उमा जी, शराबबंदी पर रोज बदलते आपके बयान, लगातार यू टर्न के बाद अब किसी को भी आपकी घोषणा पर कोई भरोसा नहीं होता है। 14 जून को आपने ओरछा की इसी दुकान पर गोबर फेंका था। रामराजा के शहर में एक शराब दुकान आपकी रामभक्ति को चुनौती दे रही है, वो भी आपकी ही सरकार में? देखते हैं कब घटेगा?

 

मनु मिश्रा 2
Verified by MonsterInsights