Breaking News

जेल मे बंद टीआई की बदल गई लाइफस्टाइल:किताबें पढ़कर और पूजा पाठ में बिता रहे हैं समय, रेप के आरोप में काट रहे हैं सजा

 

   अपने ही विभाग मे पदस्थ महिला पुलिस आरक्षक के साथ रेप करने के मामले मे केंद्रीय जेल जबलपुर मे सजा काट रहें थाना प्रभारी संदीप अयाची की लाइफ स्टाइल बदल चुकी हैं। करीब एक माह से जेल मे बंद थाना प्रभारी संदीप अयाची ज्यादातर समय किताबों के बीच रहते हैं। टी.आई संदीप अयाची ने जेल की लायब्रेरी से गायत्री विद्यापीठ पुस्तकें ली हैं। जिसे पढ़कर ही वह अपना समय गुजार रहें हैं। इसके अलावा संदीप अयाची अपने रोजमर्रा के काम मे अधिकतर समय जुटे रहते हैं। कुछ घंटों के लिए जब बेरिक से बाहर आते हैं तो भी अकेले-अकेले रहते हैं।  जेल मे बंद टीआई की बदल गई लाइफस्टाइल:किताबें पढ़कर और पूजा पाठ में बिता रहे हैं समय, रेप के आरोप में काट रहे हैं सजा   नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल की पश्चिमी द्वार के सेल नंबर 12 मे स्थित 10x8 के सेल मे बंद थाना प्रभारी संदीप कोई अयाची रोजाना सुबह पूजा पाठ करते हैं। जेल मे बने माता जी के मंदिर मे अधिकतर समय गुजारने वाले संदीप से जेल के अधिकारी बात करते हैं तो वह खामोश हो जाते हैं। एक माह से जेल मे बंद संदीप अयाची से अभी तक उनके पिता ,जीजा और पत्नी मिलने आई हैं जबकि एक मर्तबा उसके दोस्त भी जेल आए हैं।  नेता जी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल की बैरक 12 मे बंद थाना प्रभारी संदीप अपने लिए केंटीन से 1500 रुपए के महीने भर के लिए रोजमर्रा की चीजें मंगा रखी हैं। अपने कपड़े धोना, अपने सेल की साफ सफाई करने मे ही वह ज्यादा व्यस्त रहते हैं। कभी कभार जेल का स्टाफ अगर उनसे बात करता हैं तो वह चुप ही रहते हैं। दीपावली के बाद परिवार के लोग मिलने पहुंचे थे पर जेल मे बंद संदीप अयाची से भीड़ भाड़ के कारण मुलाकात नही हो पाई।  जबलपुर की नेताजी सुभाष चंद्र केंद्रीय जेल में थाना प्रभारी संदीप अयाची के अलावा दमोह पथरिया विधायक राम भाई के पति गोविंद सिंह राजपूत बिशप,पी.सी सिंह, माफिया अब्दुल रज्जाक, प्यारे मियां, डॉक्टर अश्वनी पाठक भी सजा काट रहे हैं। पर इस समय संदीप अयाची सबसे अलग और गुमसुम रहते हैं। अधिकतर समय वह किताबों के बीच में ही रहते हैं।

अपने ही विभाग मे पदस्थ महिला पुलिस आरक्षक के साथ रेप करने के मामले मे केंद्रीय जेल जबलपुर मे सजा काट रहें थाना प्रभारी संदीप अयाची की लाइफ स्टाइल बदल चुकी हैं। करीब एक माह से जेल मे बंद थाना प्रभारी संदीप अयाची ज्यादातर समय किताबों के बीच रहते हैं। टी.आई संदीप अयाची ने जेल की लायब्रेरी से गायत्री विद्यापीठ पुस्तकें ली हैं। जिसे पढ़कर ही वह अपना समय गुजार रहें हैं। इसके अलावा संदीप अयाची अपने रोजमर्रा के काम मे अधिकतर समय जुटे रहते हैं। कुछ घंटों के लिए जब बेरिक से बाहर आते हैं तो भी अकेले-अकेले रहते हैं।

See also  क्राइम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही, क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 2 सटोरिये गिरफ्तार, 1 की तलाश, नगदी 1 हजार 50 रूपये, 7 मोबाईल, लैपटाप, बिना नम्बर की एक्सिस जप्त

जेल मे बंद टीआई की बदल गई लाइफस्टाइल:किताबें पढ़कर और पूजा पाठ में बिता रहे हैं समय, रेप के आरोप में काट रहे हैं सजा

नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल की पश्चिमी द्वार के सेल नंबर 12 मे स्थित 10×8 के सेल मे बंद थाना प्रभारी संदीप कोई अयाची रोजाना सुबह पूजा पाठ करते हैं। जेल मे बने माता जी के मंदिर मे अधिकतर समय गुजारने वाले संदीप से जेल के अधिकारी बात करते हैं तो वह खामोश हो जाते हैं। एक माह से जेल मे बंद संदीप अयाची से अभी तक उनके पिता ,जीजा और पत्नी मिलने आई हैं जबकि एक मर्तबा उसके दोस्त भी जेल आए हैं।

See also  मैं   भाई बोल रहा हूँ  मुंबई  से :डेढ़ करोड़ रुपए दो, नही तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे, मार्बल कारोबारी को मिली धमकी

नेता जी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल की बैरक 12 मे बंद थाना प्रभारी संदीप अपने लिए केंटीन से 1500 रुपए के महीने भर के लिए रोजमर्रा की चीजें मंगा रखी हैं। अपने कपड़े धोना, अपने सेल की साफ सफाई करने मे ही वह ज्यादा व्यस्त रहते हैं। कभी कभार जेल का स्टाफ अगर उनसे बात करता हैं तो वह चुप ही रहते हैं। दीपावली के बाद परिवार के लोग मिलने पहुंचे थे पर जेल मे बंद संदीप अयाची से भीड़ भाड़ के कारण मुलाकात नही हो पाई।

जबलपुर की नेताजी सुभाष चंद्र केंद्रीय जेल में थाना प्रभारी संदीप अयाची के अलावा दमोह पथरिया विधायक राम भाई के पति गोविंद सिंह राजपूत बिशप,पी.सी सिंह, माफिया अब्दुल रज्जाक, प्यारे मियां, डॉक्टर अश्वनी पाठक भी सजा काट रहे हैं। पर इस समय संदीप अयाची सबसे अलग और गुमसुम रहते हैं। अधिकतर समय वह किताबों के बीच में ही रहते हैं।

मनु मिश्रा 2
See also  पुलिस एएसआई और अधिवक्ता आपस में टकराए:अधिवक्ता का आरोप एएसआई ने जानबूझकर मारी बाइक से टक्कर, प्रेग्नेंट पत्नी के साथ की अभद्रता
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights