
भोपाल. एनालिटिकल टॉक्सिकोलॉजी लैब का उद्घाटन एम्स भोपाल के मोर्चरी कॉम्प्लेक्स में कार्यपालक निदेशक और सीईओ एम्स भोपाल प्रो (डॉ.) अजय सिंह द्वारा एडीजी नारकोटिक्स, भोपाल, डॉ एस डब्ल्यू नकवी की उपस्थिति में किया गया था। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) बालकृष्णन, प्रो. (डॉ.) विजेंदर सिंह सहित अनेक संकाय सदस्य एवं रेजीडेंट उपस्थित थे।
अपने उद्घाटन भाषण में डॉ अजय सिंह कार्यपालक निदेशक एम्स भोपाल ने वर्तमान समय में टॉक्सिकोलॉजी लैब के महत्व पर जोर दिया और टॉक्सिकोलॉजी लैब के बाद के विकास में अपना समर्थन दिया।
डॉ. एस.डब्ल्यू नकवी ने कहा कि समय के साथ नशीली दवाओं के दुरुपयोग का पैटर्न लगातार बदल रहा है और भोपाल में नई दवाओं का पता लगाने की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
टॉक्सिकोलॉजी लैब के विकास की दिशा में यह पहला कदम है और एम्स भोपाल के फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग द्वारा दुरुपयोग की दवाओं के गुणात्मक विश्लेषण की सुविधा आज से शुरू हो गई है।
यहां किया गया परीक्षण एक मल्टी-ड्रग वन स्टेप स्क्रीनिंग टेस्ट होगा, जिसमें मानव मूत्र में मौजूद कई दवाओं और दुरुपयोग की दवाओं के मेटाबोलाइट्स का एक साथ, गुणात्मक पता लगाया जाएगा। रिपोर्टिंग निर्धारित प्रारूप में की जाएगी। इससे नशीली दवाओं के दुरुपयोग को नियंत्रित करने के लिए बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी।
प्रयोगशाला औषध विज्ञान विभाग और मनश्चिकित्सा विभाग के सहयोग से विष विज्ञान के उभरते क्षेत्रों में छात्रों को प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी। डॉ एस डब्ल्यू नकवी ने मध्य प्रदेश राज्य में इस तरह की सुविधा स्थापित करने के लिए विभागाध्यक्ष डॉ अर्नीत अरोड़ा और फैकल्टी, डॉ अतुल एस केचे और फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी के डॉ निरंजन साहू के अग्रणी प्रयासों की सराहना की।
भविष्य में विभिन्न जहरों की मात्रात्मक और गुणात्मक पहचान के लिए क्रोमैटोग्राफी और अन्य अत्याधुनिक तकनीक को शामिल करने के लिए प्रयोगशाला का विस्तार किया जाएगा।





Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



