Breaking News

दिग्गज IT कंपनी आज शेयर मार्केट में हुई Ex-Dividend

निवेशकों के लिए मौजूदा सप्ताह उत्साह से भरा रहेगा। जहां इस सप्ताह 4 कंपनियों के आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने का मौका रहेगा। वहीं, कुछ कंपनियों के डिविडेंड की रिकॉर्ड तारीख (Record Date) भी इसी सप्ताह है। इन्हीं कुछ कंपनियों में सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Sonata Software Limited) भी शामिल है। कंपनी आज स्टॉक मार्केट में एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend) के रूप में ट्रेड कर रही है। बता दें, योग्य निवेशकों कंपनी 700 प्रतिशत का डिविडेंड (Dividend) देगी।

दिग्गज आईटी कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड के बोर्ड के सदस्यों ने 7 रुपये प्रति शेयर (700 प्रतिशत) के डिविडेंड की मंजूरी दी थी। बोर्ड ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 नवंबर 2022 तय किया था। सोमवार की सुबह शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 0.3 प्रतिशत की उछाल के साथ 512 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बता दें, कंपनी योग्य निवेशकों को 14 नवबंर 2022 या उसके बाद डिविडेंड क्रेडिट करेगी।

See also  2020 से बंद पड़ी इस सरकारी कंपनी का खुल गया ताला, टाटा ग्रुप ने शुरू कर दिया कारोबार

कंपनी के विषय में क्या बोल रहे हैं तिमाही आंकडे़? 

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में उछाल देखने को मिला है। पिछले वित्त वर्ष के इसी तिमाही की तुलना में इक सोनाटा सॉफ्टवेयर को 24 प्रतिशत बढ़कर 112.7 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही नतीजों पर कमेंट करते हुए कंपनी के सीईओ समीर धिर कहते हैं, “तिमाही नतीजे हमारे मजबूत ग्रोथ को दर्शाते हैं।”

स्टॉक मार्केट में इस साल कैसा है प्रदर्शन? 

निवेशकों के लिए पिछला एक साल अच्छा नहीं बीता है। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयर की कीमतों में 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इस साल सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर का भाव 21 प्रतिशत तक गिर गया है। बता दें, एनएसई में कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 704.93 रुपये है।

मनु मिश्रा 2
See also  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के द्वितीय चरण में मतदान शाांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग निर्देशन में लगायी गयी चाक चैबंद व्यवस्था By manu Mishra 29June2022
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights