
शहीद वरुणसिंह के नाम पर होगी भोपाल की सड़क लालघाटी से सुल्तानिया इन्फेट्री लाइंस का नामकरण होगा
भोपाल नगर निगम परिषद की मीटिंग 3 नवंबर को होगी। इसमें मुख्य रूप से पांच मुद्दे उठेंगे और मंजूरी दी जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण लालघाटी से सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइंस तक की सड़क का नाम शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह रखने का प्रस्ताव है। एमआईसी (मेयर इन कौंसिल) में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है। बाकी मुद्दे 15 मेगा वॉट विंड पावर प्लांटन, गोंदरमऊ में जलप्रदाय आदि के हैं। जिन पर विपक्ष ने आपत्ति उठाई है। इसके चलते यह मीटिंग भी हंगामेदार होगी।
विपक्ष ने ‘शहर सरकार’ को पानी, सड़कें, क्लोरीन गैस रिसाव, अतिक्रमण, चैंबर नहीं मिलने जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई है तो वहीं 1 नवंबर को हुई बीजेपी पार्षद दल की मीटिंग में कांग्रेसी पार्षदों को रोकने का प्लान तैयार किया गया। 3 नवंबर को सुबह साढ़े 11 बजे परिषद की मीटिंग होगी।
शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के बारे में जाने
पिछले साल 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में CDS जनरल रावत का हेलिकॉप्टर क्रेश हो गया था। उनके साथ ग्रुप कैप्टर वरुण सिंह भी थे। हादसे के आठ दिन बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था। भोपाल में उनका अंतिम संस्कार हुआ था। 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद वरुण सिंह की प्रतिमा की स्थापना और किसी संस्था का नामकरण उनके नाम से करने की घोषणा की थी। इसके बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने 19 जनवरी 2022 को लालघाटी चौराहे से सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइंस तक के मार्ग का नामकरण शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह शौर्यचक्र के नाम से किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया। अब इस प्रस्ताव को निगम परिषद की मीटिंग में मंजूरी दी जाएगी। सड़क की लंबाई 1.38 किलोमीटर और चौड़ाई 7 मीटर है।
ये मुद्दे भी रखे जाएंगे
15 मेगावॉट पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट: 15 मेगावॉट विंड पॉवर प्लांट की स्थापना के संबंध में एमआईसी की मंजूरी हो चुकी है। इसे भी परिषद की मीटिंग में रखा जाएगा। इसके बाद इसका काम शुरू होगा और मार्च-23 तक पूरा किया जाएगा। यह बनने के बाद हर साल करीब 8 करोड़ रुपए की बचत होगी।राजा भोज आवासीय परिसर योजना गोंदरमऊ में जलप्रदाय व्यवस्था के लिए पाइप लाइन बिछाए जाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। जिसमें 14.69 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इनके अलावा वे विषय जिन्हें अध्यक्ष की अनुमति रहेगी, वे भी रखे जाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष बोलीं- कई मुद्दे प्रस्तावित नहीं
नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि बल्क कनेक्शन, अतिक्रमण, सड़क समेत कई विषय ऐसे हैं, जो हमने दिए थे लेकिन वे मीटिंग में नहीं रखे जा रहे। बावजूद मीटिंग में कांग्रेस पुरजोर तरीके से जनता से जुड़े मुद्दों को रखेगी।





Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



