थाना घमापुर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर किया गया नकबजनी का खुलासा
एक 16 वर्षिय अपचारी बालक एवं चुराया हुआ जेवर खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार*
नगदी सहित 3 लाख 85 हजार रूपये कीमती जेवर जप्त*
नाम पता गिरफ्तार आरोपी –
1- 16 वर्षिय अपचारी बालक
2-छोटलाल कुचबंधिया पिता भाउ कुचबंधिया उम्र 48 वर्ष निवासी छोटे पास चौधरी मोहल्ला थाना घमापुर
*फरार आरोपी* -सत्यम कुचबंधिया पिता छोटलाल कुचबंधिया उम्र 25 वर्ष निवासी छोटे पाटबाबा के पास चौधरी मोहल्ला थाना घमापुर
जप्ती – नगद 30 हजार सहित सोने के 2 मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी की पायल, कुल कीमती 3 लाख 85 हजार रूपये।
– थाना घमापुर में दि. 8-6-22 की सुवह लगभग 11-30 बजे सौरभ शर्मा उम्र 43 वर्ष निवासी पश्चिमी घमापुर भटनागर अस्पताल के पीछे घमापुर ने रिपेार्ट दर्ज कराई थी कि वह पेशे से बिल्डर है, दिनंाक 7-6-22 को शैलेन्द्र चौरसिया के घर में पूजा कार्यक्रम से रात लगभग 11 बजे परिवार सहित लौटा था रात लगभग 1 बजे हम सभी सो गये थे, सुबह लगभग 4 बजे मां ने उठकर दरवाजा खोलना चाहा लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था तब मां ने फोन लगाकर उसे बताया, वह उठा तो देखा कि उसके कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद था उसने खिड़की से गेट की कुंडी खोली एवं मां के कमरे में बाहर से लगी कुंदी खोली तो मां भी बाहर निकली, हम लोगों ने नीचे आकर देखा तो उसके बड़े भाई मनीष शर्मा के कमरे का दरवाजा खुला था जबकि कि रात में सोते समय ताला लगाकर बंद किया था और फस्ट फ्लोर में परिवार सहित चले गये थे वहीं सोये थे गेट के पास दीवाल का कोना टूटा हुआ था वहीं पास में टूटा हुआ ताला नीचे पड़ा था कमरे के ंअंदर बिस्तर पर सामान बिखरा हुआ पड़ा था आलमारी खुली थी उसने बड़े भाई मनीष शर्मा और भाभी को बताया था जो भी आ गये उसकी भाभी शीतल शर्मा ने आलमारी मे रखे सामान को चैक किया तो आलमारी में रखे जेवर सोने के 2 मंगलसूत्र चांदी की एक जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछिया, 2 सिक्के, तथा भाई का पर्स ब्राउन कलर का पर्स में लगभग 500 रूपये एवं उसके भाई मनीष शर्मा का आधारकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस एवं अन्य कागजात, रखे थे तथा आलामरी में रखे लगभग 40 हजार रूपये गायब थे, कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर नगदी सहित 4 लाख रूपये कीमती जेवर चोरी कर ले गया है । उसके घर में सीसीटीव्ही कैमरा लगा है जिसमें एक व्यक्ति चोरी करने के लिये अंदर घुसता और बाहर निकलता दिख रहा है रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतासाजी करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी घमापुर श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पतासाजी कर चिन्हित करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बीमा अस्पताल ग्राउंड के पास दबिश देते हुये 16 वर्षिय किशोर को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी जिसने अपने साथी सत्यम कुचबंधिया के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करते हुये नगदी रूपये एवं जेवर आपस मे बांट लेना बताया एवं अपने हिस्से का सामान छोटे पाटबाबा के पास लाल बिल्डिंग खण्डहर में छुपाकर रखना बताया। चोरी किये गये माल में से सत्यम कुचबंधिया ने आधे रुपये 20,280/- रूपये नगदी एवं कुछ जेवर चाँदी के अपने पास रख लिये । उसे पैसे की जरूरत होने के कारण चोरी का एक सोने का मंगलसूत्र सत्यम के पिता छोटेलाल कुचबंधिया को 10 हजार रूपये में बेच दिया है।
छोटेलाल कुचबंघिया को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ की जिसने 16 वर्षिय नाबालिक से चुराया हुआ मंगलसूत्र 10 हजार में खरीदना स्वीकार किया, छोटेलाल कुचबंधिया से सोने का मंगलसूत्र तथा 16 वर्षिय किशोर की निशादेही पर छोटे पाटबाबा के पास लाल बिल्डिंग खण्डहर में छुपाकर रखे सोने का एक मंगलसूत्र, एक जोडी पायल व चुराये हुये रुपयो में से 20,000/- व मंगलसूत्र बेचने से प्राप्त 10,000/- रुपये कुल 30,000/- रुपये जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर फरार सत्यम कुचबंधिया की तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – – 24 घंटे के अंदर नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुये नगदी सहित 3 लाख 85 हजार रूपये कीमती जेवर बरामद करने में थाना प्रभारी मनीष कुमार , उप निरी योगेन्द्र सिंह, सउनि. राजेश बकोड़े, प्रधान आरक्षक दीपक बकोड़े, राकेश सिंह, गोपाल सिंह, आरक्षक विवेक, अखिलेश पाण्डेय, सुनील परवारी, बबलू पाण्डे, देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});