
लूट करने के लिए खरीदी स्पोर्टस बाइक:1 घंटे में साथी के साथ मिलकर 4 को लूटा, ऑटो से टक्कर लगने पर पकड़ाए
भोपाल के शाहपुरा इलाके में 1 घंटे के अंदर लूट की चार वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके साथ दो अन्य आरोपियों को पकड़ा है। इनमें लूट का सामान बेचने वाला और वारदात के लिए रैकी करने वाला नाबालिग शामिल है। आरोपी स्पोर्ट्स बाइक से वारदात करते हैं। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक ज्ञानोदय स्कूल के पास बागसेवनिया निवासी अर्जुन अहिरवार (22), सत्यम बैरागी (20), नमन अग्रवाल (19) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें उस दौरान गिरफ्तार किया, जब पीछा करने पर आरोपी ऑटो में टक्कर लगने से गिर गए। ऑटो ड्राइवर बाइक सवार लुटेरों को पहचान गया। उसने पुलिस को हुलिया बताया।
पुलिस ने लूट करने वाले अर्जुन अहिरवार और सत्यम बैरागी को पकड़ा। दोनों ने वारदात कबूल ली। पूछताछ में बताया कि मोहल्ले में रहना वाला नाबालिग वारदात के लिए रैकी करता है। लूट का सामान नमन अग्रवाल लेता है। नाबालिग को रैकी के लिए आरोपी खर्च देते हैं।
बता दें कि 31 अक्टूबर को आरोपियों ने स्वर्ण जयंती पार्क के पास 1 घंटे के अंदर चार अलग-अलग लोगों से मोबाइल, नकदी लूट लिया था। आरोपी चाकू अड़ाकर लूट करते हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अर्जुन ने बताया कि उसने लूट के लिए ही हाल ही में बाइक खरीदी थी। हालांकि पुलिस को वह बाइक के दस्तावेज नहीं दे सका। पुलिस इनसे अन्य वारदातों को बारे में जानकारी जुटा रही है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
डीसीपी सांई कृष्णा थोटा ने बताया कि कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अर्जुन और सत्यम लूट से पहले रैकी करते हैं। रैकी करने में इनकी मदद नाबालिग साथी करता है। जिसे खर्च के लिए दोनों कुछ रुपए दे देते थे।
इसके बाद लूटे हुए सामान को दोनों आरोपी नमन अग्रवाल को सस्ते दामों में बेच देते हैं। पुलिस ने मामले शामिल चोरी के मोबाइल खरीदने वाले नमन अग्रवाल और रैकी में मदद करने वाले नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी अर्जुन अहिरवार के खिलाफ पहले से बागसेवनिया थाना में नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ व मारपीट के 2 केस, थाना मिसरोद में छेड़छाड़ का 1 अपराध दर्ज है। वहीं, आरोपी सत्यम बैरागी के खिलाफ थाना मिसरोद में चोरी का 1 मामला दर्ज है।
