Breaking News

VIP नंबर की कार के चारों पहिए ले भागे चोर:नगर निगम में चोरों का आतंक

VIP नंबर की कार के चारों पहिए ले भागे चोर:नगर निगम में चोरों का आतंक

नगर निगम में चोरों का आतंक जमकर मचा हुआ है। 15 दिन पहले नगर निगम के अतिक्रमण शाखा से लोहा चोरी होने का VIDEO सामने आया था, जबकि चोरों ने अब निगम परिसर में खड़ी VIP नंबर की कार MP C-343434 के चारों पहिए चोरी कर लिए।

नगर निगम में चोरी होने के बाद अधिकारियों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने के बात की जा रही है, लेकिन कर्मचारियों का कहना है इसके पहले भी परिसर में कैमरे लगाए जा चुके हैं। लेकिन चोर कैमरे भी ले गए।

CCTV कैमरे से की जाएगी निगरानी

अतिक्रमण निरोधी अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कार्रवाई के दौरान जो सामग्री जब्त की जाती है उसे अतिक्रमण शाखा परिसर में रखा जाता है। अभी कुछ दिनों में शिकायतें मिली है कि अतिक्रमण शाखा परिसर से जब्त सामग्रियों की चोरी हो रही है। इस पर अंकुश लगाने तथा उसकी निगरानी के लिए विभाग में CCTV कैमरे व 24 घंटे सुरक्षा गार्ड की डयूटी लगाने का निगम प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया हैं। चोरी हुए सामान के लिए जिम्मेदार दल प्रभारी मुकेश पारस को भी अतिक्रमण दल प्रभारी के प्रभार से अलग किया गया हैं। अब यदि व्यक्ति अपनी जब्त सामग्री को 15 दिवस के अंदर नहीं मुक्ति कराता है तो जब्त सामग्री राजसात कर दी जावेगी।

15 दिन पहले भी हुई थी चोरी

15 दिन पहले भी नगर निगम के अतिक्रमण शाखा से लोहा चोरी होने का मामला सामने आया था। जहां अतिक्रमण शाखा में कार्यरत ठेका श्रमिक अपने तीन साथियों के साथ दल प्रभारी मुकेश पारस के कमरे में रखा लोहा चोरी कर पिकअप वाहन में लाद कर ले गए थे। जिसके बाद नगर निगम में ठेका पर कार्यरत ठेका श्रमिक सहित चार अन्य के खिलाफ FIR भी कराई गई थी।

VIP नंबर की कार के चारों पहिए ले भागे चोर:नगर निगम में चोरों का आतंक

नगर निगम में चोरों का आतंक जमकर मचा हुआ है। 15 दिन पहले नगर निगम के अतिक्रमण शाखा से लोहा चोरी होने का VIDEO सामने आया था, जबकि चोरों ने अब निगम परिसर में खड़ी VIP नंबर की कार MP C-343434 के चारों पहिए चोरी कर लिए।

नगर निगम में चोरी होने के बाद अधिकारियों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने के बात की जा रही है, लेकिन कर्मचारियों का कहना है इसके पहले भी परिसर में कैमरे लगाए जा चुके हैं। लेकिन चोर कैमरे भी ले गए।

See also  EOW ने पूर्व बिशप की पत्नी को भी आरोपी बनाया:मिशनरी की जमीन बेचकर बेहिसाब संपत्ति कमाने वाला सिंह और उसका बेटा अभी जेल में

CCTV कैमरे से की जाएगी निगरानी

अतिक्रमण निरोधी अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कार्रवाई के दौरान जो सामग्री जब्त की जाती है उसे अतिक्रमण शाखा परिसर में रखा जाता है। अभी कुछ दिनों में शिकायतें मिली है कि अतिक्रमण शाखा परिसर से जब्त सामग्रियों की चोरी हो रही है। इस पर अंकुश लगाने तथा उसकी निगरानी के लिए विभाग में CCTV कैमरे व 24 घंटे सुरक्षा गार्ड की डयूटी लगाने का निगम प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया हैं। चोरी हुए सामान के लिए जिम्मेदार दल प्रभारी मुकेश पारस को भी अतिक्रमण दल प्रभारी के प्रभार से अलग किया गया हैं। अब यदि व्यक्ति अपनी जब्त सामग्री को 15 दिवस के अंदर नहीं मुक्ति कराता है तो जब्त सामग्री राजसात कर दी जावेगी।

See also  जबलपुर में देर रात देवी के दर्शन करने निकला परिवार, चोर ताला तोड़कर जेवर, नकदी ले गए

15 दिन पहले भी हुई थी चोरी

15 दिन पहले भी नगर निगम के अतिक्रमण शाखा से लोहा चोरी होने का मामला सामने आया था। जहां अतिक्रमण शाखा में कार्यरत ठेका श्रमिक अपने तीन साथियों के साथ दल प्रभारी मुकेश पारस के कमरे में रखा लोहा चोरी कर पिकअप वाहन में लाद कर ले गए थे। जिसके बाद नगर निगम में ठेका पर कार्यरत ठेका श्रमिक सहित चार अन्य के खिलाफ FIR भी कराई गई थी।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights