

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा की पहल पर थाना मदनमहल में एक दिवसीय स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन
आयुर्वेद पद्धति से अधिकारियों एवं कर्मचारियों का किया गया परीक्षण एवं उपचार
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* की पहल पर थाना मदनमहल में आज दिनॉक 3-11-22 को पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ, दयोदयपीठ तिलवारा के तत्वाधान में एक दिवसीय ‘‘आयुर्वेद स्वास्थ शिविर’’ का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला की उपस्थिति में किया गया।
उल्लेखनीय है कि शिविर में आयुर्वेद पद्धति से उचित खानपान, एवं लाईफ स्टाईल की महत्वपूर्ण जानकारियॉ देते हुये रोगोपचार किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल ने कहा कि पुलिस विभाग में काम के घंटे तय नहीं होते , अधिकारी/कर्मचारी अधिकतर घर से बाहर ही रहते है एैसे में उनकी जीवनचर्या नियमित नहीं होती है जिससे बीमारियों का खतरा अधिक बढ जाता है।
शिविर में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया, महिला थाना प्रभारी श्रीमति प्रीति तिवारी, प्रभारी थाना प्रभारी मदनमहल श्री नितिन पाण्डे ,सहित थाना कोतवाली, लार्डगंज, मदनमहल, महिला थाना, यातायात थाना मालवीय चौक में पदस्थ लगभग 70 अधिकारियांे एवं कर्मचारियों का स्वास्थ परीक्षण कराया।