Breaking News

जानिए कबाड़ बेचने से आए पैसे क्यों नहीं रखने चाहिए अपने पास? By pandit manu Mishra, 9June,2022, shramveerbharat, Astrology

 Shramveerbharat Astrologyजानिए कबाड़ बेचने से आए पैसे क्यों नहीं
रखने चाहिए अपने पास?

By pandit manu Mishra, 9June,2022, shramveerbharat, Astrology


जानिए कबाड़ बेचने से आए पैसे क्यों नहींरखने चाहिए 

घर में कभी कबाड़ एकत्रित नहीं होने देना चाहिए। इससे घर में दरिद्रता आती है। वास्तु के अनुसार भी घर में कबाड़ का इकट्ठा होना अच्छा नहीं माना जाता है।

मान्यता है कि घर में कबाड़ इकठ्ठा होने से वास्तुदोष बढ़ता है। साथ ही घर की सकारात्मक ऊर्जा में कमी आती है। नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है। इससे घर में रहने वाले लोगों को मानसिक तनाव व आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए जो लोग कबाड़ के नकारात्मक प्रभाव से दूर रहना चाहते हैं, वे अपने घर में कबाड़ को एकत्रित नहीं होने दें।

साथ ही कबाड़ जहां तक हो सके शनिवार के दिन बेचना चाहिए और ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार कबाड़ बेचकर कभी उसका पैसा अपने पास नहीं रखना चाहिए। दरअसल पुराने लोहे के सामान में शनि का व अन्य सामानों में पितृका वास माना जाता है। इसीलिए कहा जाता है कि घर में कबाड़ इकठ्ठा होने पर पितृ दोष भी लगता है।

इसलिए पितृ दोष व शनि के कुप्रभाव से बचने के लिए कबाड़ बेचकर उसका पैसा गरीबों में दान कर देना चाहिए या उससे मिठाई खरीदकर गरीब बच्चों में बांटना चाहिए। इससे घर की सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही दरिद्रता दूर होती है। 

ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

अगर आप शनि के बदलने से पहले घर का कबाड़ बेच दें तो आप शनि का बुरा असर नहीं होगा और आप मुसीबतों और नुकसान से बच जाएंगे।

सामुद्रिक शास्त्र  के अनुसार यदि आप के यदि अंग फड़क रहे तो आप बनने वाले हैं लखपति

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=BAN-BB8copA?rel=0]
See also  अनुपम खेर की वाइफ किरण खेर को ब्लड कैंसर
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights