Breaking News

80 रुपये पहुंचा इस IPO का प्रीमियम, 40% फायदे के साथ हो सकती है लिस्टिंग

मार्केट में पिछले दिनों डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) का आईपीओ खुला। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया। डीसीएक्स सिस्टम्स का आईपीओ ओवरऑल करीब 70 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 500 करोड़ रुपये के इस पब्लिक इश्यू में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 61.77 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। डीसीएक्स सिस्टम्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़कर 80 रुपये पहुंच गया है।

करीब 42 पर्सेंट फायदे के साथ हो सकती है शेयरों की लिस्टिंग
बाजार पर नजर रखने वाले लोगों के मुताबिक, डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) का ग्रे मार्केट प्रीमियम शुक्रवार को बढ़कर 80 रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम गुरुवार के बंद स्तर से 12 रुपये ज्यादा है। डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 197-207 रुपये है। अगर कंपनी के शेयर 207 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 80 रुपये के प्रीमियम पर लिस्टिंग होती है तो डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर 287 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से करीब 42 पर्सेंट ऊपर लिस्ट हो सकते हैं।

See also  SBI में FD कराने पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज:बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

11 नवंबर को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
केबल्स और वायरलेस हार्नेस असेंबलीज की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार 7 नवंबर 2022 को फाइनल हो सकता है। Link Intime India शेयर सेल की रजिस्ट्रार है। डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर शुक्रवार 11 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हो सकते हैं। ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेज ने डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ को सब्सक्राइब रेटिंग दी थी।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights