
MIli की स्क्रीनिंग में रेखा को देख इमोशनल हुईं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली की स्क्रीनिंग गुरुवार को हुई। इस इवेंट में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। इन सबके बीच एक शख्सियत ने सबका ध्यान खींचा, वह थीं रेखा। रेखा साधारण तौर पर किसी स्क्रीनिंग में नहीं जातीं। मिली की स्क्रीनिंग रेखा अपनी पर्सनल असिस्टेंट फरजाना के साथ पहुंची थीं। उनको देखकर जाह्नवी काफी खुश हो गईं। बोनी-श्रीदेवी की बेटी रेखा के गले मिलीं और उनके कान में कुछ कहा।
गिफ्ट लेकर पहुंची थीं रेखा
मिली में जाह्नवी के साथ विकी कौशल के भाई सनि कौशल भी हैं। उन्होंने रेखा के पैर छुए। बोनी रेखा को रिसीव करने गेट पर पहुंचे थे। जब जाह्नवी रेखा से मिलने आईं तो उनके आंखों में चमक देखी जा सकती थी। वहीं रेखा की आंखों में भी श्रीदेवी-बोनी की बेटी के लिए प्यार दिखा। जाह्नवी रेखा के गले लगीं और कान में बोलीं, आप सोच भी नहीं सकतीं कि मैं कितनी खुश हूं। इसके बाद उन्होंने रेखा की साड़ी की तारीफ की। सबसे इंट्रेस्टिंग बात रेखा जाह्नवी के लिए गिफ्ट लेकर आई थीं। उनकी असिस्टेंट फरजाना ने जाह्नवी को गिफ्ट दिया। जाह्नवी उनके भी गले लगीं और बताया कि वह नर्वस फील कर रही हैं।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



