Breaking News

IPS शशांक को मिली सीएसपी कैंट की कमान:जबलपुर एसपी ने किया फेरबदल, 8 अधिकारियों के बदले प्रभार

IPS शशांक को मिली सीएसपी कैंट की कमान:जबलपुर एसपी ने किया फेरबदल, 8 अधिकारियों के बदले प्रभार

कैंट सीएसपी समेत शहर और देहात के थानों में पदस्थ 8 टीआई का प्रभार बदल दिया गया है। इसके निर्देश एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जारी किए हैं। जिसमें...

सीएसपी कैंट शशांक को बनाया गया है, जिनके प्रभार के थाने कैंट, ग्वारीघाट, गोराबाजार, गढ़ा होंगे।
निरीक्षक सोमलता मलिक को पुलिस लाइन से क्राइम थाना भेजा गया है।
निरीक्षक सुखदेव धुर्वे क्राइम थाने से बेलखेड़ा प्रभारी बनाए गए हैं।
निरीक्षक आरके सोनी को पनागर थाने से डुमना एयरपोर्ट सुरक्षा (पुलिस लाइन) की कमान सौंपी गई है।
निरीक्षक विजय अंभोरे थाना बेलखेड़ा से थाना प्रभारी पनागर बनाए गए।
कार्य. निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पवार को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी मदन महल बनाया।
कार्य. निरीक्षक अनिल कुमार पटेल को डुमना एयरपोर्ट सुरक्षा से थाना प्रभारी बरेला बनाया गया है।
उप निरीक्षक थाना बरेला से क्राइम थाना में पदस्थ किया गया है।

IPS शशांक को मिली सीएसपी कैंट की कमान:जबलपुर एसपी ने किया फेरबदल, 8 अधिकारियों के बदले प्रभार

कैंट सीएसपी समेत शहर और देहात के थानों में पदस्थ 8 टीआई का प्रभार बदल दिया गया है। इसके निर्देश एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जारी किए हैं। जिसमें…

  • सीएसपी कैंट शशांक को बनाया गया है, जिनके प्रभार के थाने कैंट, ग्वारीघाट, गोराबाजार, गढ़ा होंगे।
  • निरीक्षक सोमलता मलिक को पुलिस लाइन से क्राइम थाना भेजा गया है।
  • निरीक्षक सुखदेव धुर्वे क्राइम थाने से बेलखेड़ा प्रभारी बनाए गए हैं।
  • निरीक्षक आरके सोनी को पनागर थाने से डुमना एयरपोर्ट सुरक्षा (पुलिस लाइन) की कमान सौंपी गई है।
  • निरीक्षक विजय अंभोरे थाना बेलखेड़ा से थाना प्रभारी पनागर बनाए गए।
  • कार्य. निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पवार को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी मदन महल बनाया।
  • कार्य. निरीक्षक अनिल कुमार पटेल को डुमना एयरपोर्ट सुरक्षा से थाना प्रभारी बरेला बनाया गया है।
  • उप निरीक्षक थाना बरेला से क्राइम थाना में पदस्थ किया गया है।
See also  दाऊद के राइटहैंड रियाज भाटी का दोस्त है..जबलपुर का बिशप:मुंबई में 3 करोड़ में किया जिमखाने का सौदा, 35 केस में है आरोपी
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights