Breaking news:श्रीलंकाई बल्लेबाज दुनष्का गुणाथिलका रेप के केस में सिडनी में गिरफ्तार

श्रीलंकाई बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलका को रेप केस के आरोप में शनिवार को सिडनी में गिरफ्तार किया गया है। द ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के अनुसार उन पर रेप के चार आरोप लगाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 29 साल की महिला ने उन पर बिना सहमति के सेक्स करने के आरोप लगाए हैं। महिला की मुलाकात गुणाथिलका से डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी।
श्रीलंकाई टीम को शनिवार को इंग्लैंड के साथ हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही सेमीफाइनल के दौर से बाहर हो गई। दनुष्का की गिरफ्तारी मैच के बाद हुई है। दनुष्का फिलहाल श्रीलंकाई टीम के 15 स्क्वॉड में शामिल नहीं है। वह क्वालिफाइंग राउंड में इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। हालांकि वह टीम के साथ ही हैं।
See also हवाईजहाज में अपने बच्चे को स्तनपान करा रही थी महिला, पुरुष एयर होस्टेस ने कर दी अपमानित करने वाली हरकत
Powered by Inline Related Posts