Breaking News

क्विक सिंगल लेने के बाद विराट कोहली ने पकड़ा सीना

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जारी है। विराट कोहली इस समय इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो हैं ही, साथ ही साथ वे मौजूदा टूर्नामेंट में भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ग्रुप 2 में उन्हीं की बदौलत टीम इंडिया ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। हालांकि, एक अजीब सी चीज जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में नजर आई, जो विराट कोहली से जुड़ी थी।

दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 गेंदों में 26 रन बनाने वाले विराट कोहली मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक तेज रन लेने के बाद अपना सीना पकड़ते हुए नजर आए।  शनिवार 5 नवंबर को 34 साल के हुए विराट कोहली की फिटनेस पर वैसे तो कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता, लेकिन जब रविवार को खेले गए मैच की बात आती है तो वे थोड़ा सा असहज नजर आए। हालांकि, इस पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

See also  क्या केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग

विराट कोहली एक को दो और दो को तीन में बदलने में माहिर हैं और वे तेजी से पिच पर दौड़ते हैं, लेकिन विराट भी इंसान ही हैं और यही कारण है कि फैंस को कुछ हैरान करने वाले देखने को मिला, जब वे जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल रहे थे। वह क्विक सिंगल लेने के बाद अपनी छाती को रब करते हुए नजर आए और गहरी सांस लेने की कोशिश कर रहे थे। ये देख फैंस थोड़ा चिंतित थे, लेकिन विराट जल्द से अपने पैरों पर नजर आए और फिर उनके अंदर किसी भी प्रकार से ऊर्जा कम दिखाई नहीं दी।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights