थानों में मचा हड़कंप एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने भ्रमण करते हुये थाना सिहोरा, खितौला, गोसलपुर का किया औचक निरीक्षण,
दिये कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश
By manu Mishra
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा आज दिनॉक 6-6-2022 को रात्रि 12 बजे से प्रातः 5 बजे के बीच थाना सिहोरा, खितौला, गोसलपुर क्षेत्र का भ्रमण करते हुये औचक थाना सिहोरा, खितोला, गोसलपुर पहुंचे, थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे, थाना प्रभारी खितौला श्रीमति जगोतिन मसराम, थाना प्रभारी गोसलपुर प्रशिक्षु (भा.पु.से.) श्री शशांक की उपस्थिति में थाने के हवालात का बारीकी से निरीक्षण करते हुये हवालात सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये थाना में रखवाये गये आगंतुक रजिस्टर के साथ साथ ग्राम अपराध पुस्तिका, एमएलसी रजिस्टर, अपराध रजिस्टर में नियमानुसार थाना प्रभारी द्वारा प्रविष्ठियां की एवं कराई गई हैं कि नहीं चैक किया एवं लंबित सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों के संबंध में चर्चा करते हुये लंबित सी.एम. हैल्प लाईन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीप्रद निकाल हेतु आदेशित किया गया।
तीनों थानों की साफ-सफाई एवं मालखाने का निरीक्षण करते हुए जब्ती माल का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराने हेतु तीनों थाना प्रभारियों को आदेशित किया।
रात्रि डियूटी में थाने में मौजूद अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुचांये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिये, आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाये।
आगामी दिनों में होने वाले पंचायत एवं नगर पालिका के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये आदर्श आचरण संहिता लागू है लायसेंस धारियों के लायसेंस निरस्त कर दिये गये हैं थाना क्षेत्र के जिन लायसेंस धारियों के लायसेंस अभी तक जमा नही कराये गये हैं 2 दिवस में सत प्रतिशत जमा करायें, ग्राम पंचायत के बूथ जहां मतदान होना है संबंधित प्रशासनिक अधिकारियें के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुये जो भी कमियां हैं उसे दुरूस्त करायें, आसामाजिक तत्वों, गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये बाउण्डओवर करायें ताकि बंधपत्र का उल्लंघन करने पर 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी को जेल में निरूद्ध कराये जा सके, अवैध शराब, जुआ-सट्टा के कारोबार मे लिप्त आरोपियें को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।
आपके द्वारा तीनों थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों का थाना प्रभारी की मौजूदगी में भ्रमण किया गया, थाना सिहोरा के संवेदनशील क्षेत्र आजाद चौक पर रात्रि गश्त में लगाये गये अधिकारी/कर्मचारियें को कॉल कर बुलाया गया एंव निर्देशित किया गया कि रात्रि में प्रभावी गस्त करते हुये गस्त के दौरान टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों से देर रात जा रहे कम से कम 10-10 का नाम पता पूछताछ करते हुये रजिस्ट्रर में नोट करते हुये मोबाईल पर उस व्यक्ति का एवं जो भी पास में पहचान पत्र रखा है उसकी फोटो लेते हुये थाने के कम्प्यूटर में गश्त से वापसी पर इंट्री करवायें।
आपने थाने में रात्रि ड्यूटी में मौजूद अधिकारी/कर्मचारियों से चर्चा करते हुये उन्हें या उनके परिवार में किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है के सम्बंध में पूछा एवं कहा कि कभी भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो मुझे निः संकोच बतायें, आपकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जायेगा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});









Users Today : 3
Users This Month : 98
Total Users : 233056
Views Today : 4
Views This Month : 155
Total views : 54017



