Breaking News
[the_ad id='4127']
[the_ad id="4127"]

मार्गशीर्ष माह शुरू, इन तिथियों में न करें कोई शुभ काम होगा धन का नाश

मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हो चुकी है, इसे हिंदी में अगहन के नाम से भी जाना जाता है। यह माह भगवान कृष्ण को बेहद प्रिय है, गीता में कृष्ण ने कहा भी है कि माहों में मार्गशीर्ष और ऋतुओं में बसंत मैं ही हूं। वैदिक काल में इस माह का विशेष महत्व रहा है। इस माह भगवान कृष्ण की उपासना और पूजा-पाठ करने से हर तरह की सफलता मिलती है और सभी संकट दूर होते हैं। लेकिन इस माह में कुछ तिथियां ऐसी भी हैं, जिसमें कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए अन्यथा धन के साथ सम्मान की भी हानि होती है।

See also  श्राद्ध पक्ष विशेष क्या ध्यान रखे और किस तिथि को किसका श्राद्ध करे

हिंदू धर्म का नौंवा महीना मार्गशीर्ष होता है। इसे अग्रहायण नाम से जाना जाता है और इसी से अगहन नाम की उत्पत्ति हुई। इस माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी को राम-सीता का विवाह हुआ था, जिसे विवाह पंचमी के नाम से जाना जाता है। साथ ही शिव पुराण, रूद्र संहिता और पार्वती खंड के अनुसार, सप्तर्षियों के कहने पर इस महीने हिमनरेश हिमावन ने अपनी पुत्री पार्वती का विवाह शिव से करने के लिए निश्चित किया था।

भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि मार्गशीर्ष मास मुझे हमेशा से सदैव प्रिय है। जो मनुष्य ब्रह्म मुहूर्त उठकर मार्गशीर्ष में विधिपूर्वक स्नान व ध्यान करता है, उस पर संतुष्ट होकर मैं अपने आपको भी उसे समर्पित कर देता हूं। मार्गशीर्ष में सप्तमी, अष्टमी मास शून्य तिथियां होती हैं। मासशून्य तिथियों में मंगल कार्य करने से वंश तथा धन का नाश होता है।

See also  ज्योतिष धर्म सूत्र मे जाने  घर के मुख्य दरवाजे पर कभी नहीं होनी चाहिए ये 4 चीजें

मार्गशीर्ष में सप्तमी और अष्टमी तिथियों को मासशून्य तिथियां माना जाता है। इन तिथियों को कोई भी शुभ और मंगल कार्य करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि इन तिथियों में ये कार्य करने से धन, वंश और सम्मान की हानि का सामना करना पड़ सकता है।

मार्गशीर्ष मास में हर रोज श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करना चाहिए और ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करना चाहिए। साथ ही इस महीने अगर किसी पवित्र नदी में स्नान करने का मौका मिले तो उसे ना गवाएं। इस महीने पवित्र नदियों में स्नान करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

See also  लाल किताब के उपाय: बंद किस्मत का ताला खोलेंगे लाल किताब के ये चमत्कारी टोटके

अगहन के इस महीने जीरे का सेवन करने से बचना चाहिए। साथ ही इस महीने जो व्यक्ति एक समय भोजन करने और गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन करता है, उसे सभी प्रकार के रोग व पाप से मुक्त हो जाता है। इस मास में उपवास रखने वाला व्यक्ति दूसरे जन्म में रोग रहित बलवान होता है।

 

 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

[the_ad id='4119']
Verified by MonsterInsights