
लाल किताब के उपाय: बंद किस्मत का ताला खोलेंगे लाल किताब के ये चमत्कारी टोटके
Lal Kitab Ke Upay: अगर आप जीवन में सफलता और व्यापार में तरक्की पाना चाहते हैं तो लाल किताब में दिए गए कुछ उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैं.
Published: December 22, 2022 11:32 AM IST
See also पुष्य नक्षत्र में राशि अनुसार कर सकते हैं पूजा-पाठ:मेष राशि के लोग हनुमान जी के सामने जलाएं दीपक, कन्या राशि के लोग गणेश जी को चढ़ाएं लड्डू
Powered by Inline Related Posts
By Renu Yadav

Lal Kitab Ke Upay: अक्सर लोग जीवन में पैसा कमाने के लिए रात-दिन मेहनत करते हैं. लेकिन सभी को उनकी मेहनत के बराबर फल हासिल नहीं होता. कई बार लोगों बहुत मेहनत करने के बाद भी निराशा ही हाथ लगती है और यह सब कुछ ग्रह-नक्षत्रों की वजह से होता है. अगर आप भी इस तरह की किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो लाल किताब में दिए गए कुछ टोटके आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं. यह टोटके आपकी बंद किस्मत का ताला खोलेंगे.
Also Read:
लाल किताब के उपाय
- अगर आप धन संबंधी समस्या का सामना कर रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन 5 वर्ष तक की 9 कन्याओं को खीर और मिश्री का प्रसाद खिलाएं. यह उपाय 21 शुक्रवार तक करें. इससे आपके जीवन में आ रहे आर्थिक संकट दूर होंगे.
- कई बार व्यक्ति बहुत कमाता है लेकिन उसके हाथ में पैसा नहीं टिकता और इसकी वजह से हर वक्त जेब खाली रहती है. ऐसे में परेशान होने की बजाय लाल किताब का ये विशेष टोटका उपाय. इसके लिए रात को सोते समय अपने सिरहाने पर एक तांबे का पात्र रखें और उसमें लाल चंदन डाल दें. इसके बाद अगले दिन सुबह उठकर स्नान आदि कर पात्र का सामान तुलसी में अर्पित कर दें. इससे आपको समस्या अवश्य दूर होगी.
- यदि कोई व्यक्ति अपने करियर या बिजनेस को लेकर परेशान है और बार-बार असफलता का सामना करना पड़ रहा है तो उसे रोजाना कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए. ऐसा करने से आपकी करियर और बिजनेस के क्षेत्र में सफलता जरूर मिलेगी.
- घर में यदि कुंवारी कन्या है और उसके विवाह को लेकर बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं तो उसे सोमवार का व्रत करने को कहें. इसके अलावा लाल किताब के अनुसार प्रत्येक सोमवार के दिन ‘ऊं सोमेश्वराय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर दूध, जल और बेलपत्र अर्पित करें.
- लाल किताब के अनुसार अगर आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले थोड़ा सा गुड़ अवश्य खाएं और फिर पानी पी लें. इससे आपको कार्य में सफलता जरूर हासिल होगी.