
रसोई हमारे घर की सबसे महत्वपूर्ण जगहों में से एक है. रसोई घर में ही परिवार के लिए खाना बनता है. ऐसे में रसोई घर से जुड़े वास्तु नियमों का भी खासा ध्यान रखना चाहिए. जाने-अनजाने में बहुत बार हम वास्तु के नियमों को अनदेखा कर देते हैं, जिस वजह से परेशानियां होने लगती हैं. ऐसा ही एक नियम आटा गूंथने से जुड़ा हुआ है. घर में आटा गूंथते समय कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है अन्यथा परिवार को आर्थिक नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं आटा गूंथते समय किन नियमों को ध्यान में रखना चाहिए.
आटा गूंथते समय इन बातों का रखें ध्यान
आटा गूंथते समय तांबे के बर्तन में रखे हुए पानी का उपयोग करना चाहिए. तांबे के बर्तन में रखे हुए जल को शुद्ध व पवित्र माना जाता है. भगवान को भी तांबे के बर्तन से जल अर्पित करते हैं, इसलिए आटे में हमेशा तांबे के बर्तन में रखे पानी का ही उपयोग करना चाहिए.
घर के लिए टूटे बर्तन, खाट, मुर्गा और कुत्ते होते हैं अशुभ, महाभारत में भी है इसका जिक्र





Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



