अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 360 पाव देशी शराब जप्त
By manu Mishra
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल के मार्ग दर्शन में थाना बेलबाग की टीम ,द्वारा 2 आरोपियों को 360 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि दिनांक 03/06/2022 को रात में विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रामलीला मैदान के पीछे नाला किनारे 2 व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में भारी मात्रा में शराब लिये ग्राहक केा बेचने के लिये खड़े हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई रामलीला मैदान के पीछे नाला किनारे 2 व्यक्ति सफेद बेारी लिये खडे दिखे जो पुलिस को देखकर नाला तरफ भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम प्रकाश उर्फ चपटा अग्रवाल उम्र 28 वर्ष निवासी प्रताप चौक बेलबाग एंव अंकित राजपूत उम्र 33 वर्ष निवासी पारसी कब्रिस्तान के सामने घमापुर बताये, जिनकें कब्जे में रखी प्लास्टिक की बोरी को चैक करने पर 360 पाव देशी शराब कीमती लगभग 25 हजार 200 रूपये के रखे मिले, जिसे जप्त करते हुये आरोपियेां के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त देशी शराब कहां से एवं किससे प्राप्त की गई है के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका-*
आरोपियों से अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक अरविन्द तिवारी, प्रधान आरक्षक शेरसिंह, देवेन्द्र उपाध्याय, जोगेन्दर सिंह, कविन्द्र पटैल, आरक्षक मनीष, प्रेमलाल, भूपेन्द्र,की सराहयनीय भूमिका रही।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=mXepkZEXHfc?rel=0]
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});