Breaking News

सटोरिये सतीश सनपाल32 बैंक खाते जो कि फर्जी फर्म के नाम पर है के जमा किये हुये 2 करोड़ 10 लाख 54 हजार 384 रूपये कराये गये सीज्ड By manu Mishra June 2022

 सटोरिये सतीश सनपाल32 बैंक खाते जो कि फर्जी फर्म के नाम पर है  के जमा किये हुये 2 करोड़ 10 लाख 54 हजार 384 रूपये कराये गये सीज्ड

 By manu Mishra June 2022

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर ओपन वैब पर एक्सचेंज के माध्यम से घर बैठे ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये सतीश सनपाल के द्वारा परिचितों के नाम पर फर्जी फर्म खोलकर,  फर्मो के बैंक खातों में सट्टे की रकम का लेन देन करना पाये जाने पर 32 बैंक खाते जो कि फर्जी फर्म के नाम पर है जमा किये हुये 2 करोड़ 10 लाख 54 हजार 384 रूपये कराये गये सीज्ड


पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर ओपन वैब पर एक्सचेंज के माध्यम से घर बैठे ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये सतीश सनपाल के द्वारा परिचितों के नाम पर फर्जी फर्म खोलकर,  फर्मो के बैंक खातों में सट्टे की रकम का लेन देन करना पाये जाने पर 32 बैंक खाते जो कि फर्जी फर्म के नाम पर है जमा किये हुये 2 करोड़ 10 लाख 54 हजार 384 रूपये कराये गये सीज्ड

        आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल  एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना मदनमहल  पुलिस द्वारा द्वारा 2 सटोरियों को आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुयेे रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना  मदनमहलमेंदिनाँक23/04/2022 को  होमसाईंस कालेज के सामने वाली गली दीपिका कोचिंग क्लासेस के आगे तीसरे मंकान में   आईपीएल मैच पर रूपये पैसे की हार जीत का दाव लगवाकर सट्टा लिखते हुये दीपक पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 52 वर्ष निवासी फूटाताल एवं मकान मालिक सुनील ठाकुर पिता राजू ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी होमसाईस कालेज के को  पकड़ा जाकर मौके से एक लाल रजिस्टर जिस पर सट्टे का लाखों का हिसाब किताब लिखा है, 3 मोबाईल, 1 टीव्ही 1 सैटअप बॉक्स, 1 कैल्कुलेटर, एक पल्सर गाडी एमपी 20 एनटी 5786 एवं 1790 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ करने पर दीपक पटेल ने अपने परिचित साथी आजम खान  निवासी फूटाताल के द्वारा अपने सहयोगी निक्की जैन निवासी अंधेरदेव के द्वारा सट्टे के काम में कमीशन पर लगाया था जो कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये स्वयं साथ मे न रहकर वाट्सअप चैट एवं अन्य चैट के माध्यम से सम्पर्क में रहते है। आरोपियेां के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 109, 112, 114, 120 बी भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी आजम खान निवासी फूटाताल एवं निक्की जैन निवासी अंधेरदेव की तलाश जारी है।

 दौरान विवेचना के दिनॉक 19-5-2022 की रात्रि में थाना लार्डगंज  अंतर्गत राईट टाउन लाईफ स्टाईल फर्नीचर के बगल से आर.के. टावर के चैम्बर नम्बर 203, 204 में दबिश दी गयी जहां पर डिजिटल इंडिया एक्सप्रेस लिखा हुआ था जहां पर मनोज सनपाल एवं दीपक रजक मिले, जिनसे बैठने के स्थान व कार्य करने की बारे में पूछा गया जिन्होंने बताया कि अमित शर्मा व विवेक पांडे आजम व सतीश सनपाल के लिए आईपीएल सट्टा से संबंधित पैसे का लेनदेन करते हैं एवं आया हुआ पैसा यहां रखी हुई अलमारी व लॉकर मैं रखते हैं अलमारी लॉकर व स्थान की तलाशी  ली गयी अलमारी में 2 लॉकर रखे हुये मिले, जिनको खुलवाकर चैक किया गया तो लॉकर  के अंदर नगद 21 लाख 55 हजार 600 रूपये तथा अलमारी कें अंदर 27 नग विभिन्न कम्पनियों की सील, 3 ऋण पुस्तिका, 07 नोटपैड जिसमें सट्टे के लेनदेन के लाखों का हिसाब-किताब लिखा है, 34 नग चेक बुक, प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात आदी रखे हुये मिले जिसे जप्त करते हुये  कमरे में फ्रेमिंग किया हुआ डिजिटल इंडिया एक्सप्रेस का पंजीयन प्रमाण पत्र  जिसमें प्रकाशक का नाम सतीश सनपाल लिखा हुआ है कोे भी जप्त किया गया था।

   पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* के निर्देशन में सतीश सनपाल से जुडे सटोरियों एवं परिचितों के सम्बंध में जानकारी संकलित करते हुये अब तक 32 बैंकों में परिचितों के नाम पर फर्जी फर्म खोलकर फर्मो कें बैंक खातों में सट्टे की रकम का लेन देन करना पाये जाने पर एक्सिस बैंक, यश बैंक, आईसीआईसीआई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महेन्द्रा बैंक में फर्जी फर्मो के नाम परं जमा किये हुये 2 करोड़ 10 लाख 54 हजार 384 रूपये सीज्ड कराये गये है।

                                                                                                        उल्लेखनीय है कि सतीश सनपाल द्वारा विदेश में रहकर ओपन वैब के द्वारा सेट स्पोर्ट्स, मुम्बई एक्सचेंज, सेट कैसीनो, के माध्यम से सभी प्रकार के खेलों का सट्टा पूरे भारत में बुकियों के माध्यम से ऑन लाईन खिलवाया जाता है, जिसकी पेमेंट अधिक्तर ऑन लाईन बेनामी फर्मो के खातों में खेल के पूर्व डिपाजिट करायी जाती है, साथ ही कलेक्शन एजेंटों के द्वारा सट्टे से सम्बंधित रकम का लेन देन किया जाता है।


[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Q4RC1ElQDjc?rel=0]

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

See also  दो माह फर्जी420 पत्रकार गैंग का इनामी आरोपी गिरफ्तार दो माह से था फरार श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights