दोस्त की शादी में दो लड़कों ने साड़ी पहनी:अमेरिका में बेस्टमैन बने युवकों ने बिंदी भी लगाई, हाथ में हाथ डालकर घूमते नजर आए
कपड़ों को लेकर स्त्री-पुरुष की धारणा तोड़ते हुए दो युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो अमेरिका के शिकागो का है, इसमें दो लड़के साड़ी पहनकर बिंदी लगाकर हाथ में हाथ डालकर घूमते नजर आ रहे हैं। दोनों अपने दोस्त की शादी के लिए तैयार हुए थे।
शिकागो में रहने वाले एक भारतीय जोड़े की शादी थी। इस शादी में अमेरिकी दोस्त दूल्हे के बेस्टमैन बने थे। दूल्हा और दुल्हन दोनों भारतीय हैं, इसलिए अमेरिकी दोस्तों ने उनकी शादी में ठेठ भारतीय ड्रेस पहनने का निर्णय लिया। दोनों ने एक ड्रेस डिजाइनर की मदद से साड़ी पहनी। इतना ही नहीं बिंदी भी लगाई।
बुधवार को काल भैरव अष्टमी:शिव जी के अवतार हैं काल भैरव, जाने किस लिए की जाती है बटुक भैरव की पूजा
दूल्हा अपनी हंसी नहीं रोक पाया
जब दोनों दोस्त शादी में अपना यह अतरंगी फैशन करके पहुंचे तो दूल्हा और दुल्हन अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दुल्हन तो शर्मा गई, लेकिन दूल्हे ने हंसते हुए दोनों को गले लगाया और उनकी हिम्मत की दाद दी। शिकागो के वेडिंग वीडियोग्राफर पैरागॉनफिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो की खूब चर्चा
दोनों युवकों के इस फैशन की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। कुछ यूजर्स इन्हें देखकर चकित है तो कुछ इनकी हंसी उड़ा रहे हैं। जबकि कई लोग इनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं। उनका कहना है कि इन्होंने जेंडर स्टीरियोटाइप तोड़ने की कोशिश की है। इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स और लाखों सीन मिल चुके हैं।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



