अमिताभ बच्चन के पेट डॉग का हुआ निधन:सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशल पोस्ट, फैंस ने जताया दुख
बिग बी को जानवरों से बहुत लगाव है, वो अक्सर अपने पालतू जानवरों के साथ फोटोज शेयर किया करते हैं। हाल ही में उनके घर से एक दुखद खबर सामने आई है। अमिताभ के पालतू डॉग का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है। अमिताभ के लेटेस्ट पोस्ट के अनुसार उनके प्यारे डॉगी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। जाहिर सी बात है, इस घटना से बिग बी बहुत दुख पहुंचा है।
बिग बी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
बिग बी ने अपने डॉगी को याद करते इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपना दुख जताते हुए लिखा- ‘हमारे एक छोटे से दोस्त, काम के क्षण। फिर ये बड़े होते हैं और एक दिन छोड़ के चले जाते हैं।’
पोस्ट के अलावा अमिताभ ने डॉगी खोने का दर्द अपने ब्लॉग पर भी शेयर किया है। जहां उन्होंने एक लाइन जोड़ते हुए लिखा- ‘दिल दहला देने वाला, लेकिन जब वे आसपास होते हैं तो वे हमारे जीवन की जान और आत्मा होते हैं।’ इस पोस्ट में बिग बी ने लोगों से अपना दुख साझा किया, हालांकि उन्होंने अपने डॉगी का नाम नहीं रिवील किया।
पोस्ट देख फैंस हुए इमोशनल
बीग बी यह पोस्ट देखकर उनके फैंस बेहद इमोशनल हुए हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- पालतू जानवर प्यार की तरह बेहद कीमती होते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘पालतू जानवर आपसे पवित्र तरीके से प्यार करते हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा- साथ लंबा ना सही,प्यार भरपूर दे जाते हैं, इंसान के सबसे अच्छे दोस्त यूँही नहीं कहलाते हैं।’ बता दें कि इस पोस्ट में बिग बी लेब्राडॉर पेट को गोद में खिलाते हुए नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर बिग बी यह पोस्ट बेहद सुर्खियों में है। बता दें कि इससे पहले साल 2013 में बिग बी के पुराने पालतू कुत्ते शनौक का दुर्लभ बीमारी के चलते निधन हो गया था। बिग बी अपने उस पेट से काफी क्लोज थे।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



