Breaking News

अमिताभ बच्चन के पेट डॉग का हुआ निधन:सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशल पोस्ट, फैंस ने जताया दुख

अमिताभ बच्चन के पेट डॉग का हुआ निधन:सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशल पोस्ट, फैंस ने जताया दुख

बिग बी को जानवरों से बहुत लगाव है, वो अक्सर अपने पालतू जानवरों के साथ फोटोज शेयर किया करते हैं। हाल ही में उनके घर से एक दुखद खबर सामने आई है। अमिताभ के पालतू डॉग का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है। अमिताभ के लेटेस्ट पोस्ट के अनुसार उनके प्यारे डॉगी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। जाहिर सी बात है, इस घटना से बिग बी बहुत दुख पहुंचा है।

See also  जिया खान आत्महत्या मामले में मां राबिया की याचिका खारिज

बिग बी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बिग बी ने अपने डॉगी को याद करते इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपना दुख जताते हुए लिखा- ‘हमारे एक छोटे से दोस्त, काम के क्षण। फिर ये बड़े होते हैं और एक दिन छोड़ के चले जाते हैं।’

पोस्ट के अलावा अमिताभ ने डॉगी खोने का दर्द अपने ब्लॉग पर भी शेयर किया है। जहां उन्होंने एक लाइन जोड़ते हुए लिखा- ‘दिल दहला देने वाला, लेकिन जब वे आसपास होते हैं तो वे हमारे जीवन की जान और आत्मा होते हैं।’ इस पोस्ट में बिग बी ने लोगों से अपना दुख साझा किया, हालांकि उन्होंने अपने डॉगी का नाम नहीं रिवील किया।

See also  एनसीबी ने ड्रग्स मामले में भारती और हर्ष पर एक बार फिर शिकंजा कसा, चार्जशीट दायर

पोस्ट देख फैंस हुए इमोशनल

????कृषि मंत्री बोले; राहुल गांधी ने थूक कर चाटा:MP में चुनाव आते ही कुकुरमुत्ते की तरह उग आएंगे कांग्रेसी, प्रदेश में नहीं हैं खाद की किल्लत

बीग बी यह पोस्ट देखकर उनके फैंस बेहद इमोशनल हुए हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- पालतू जानवर प्यार की तरह बेहद कीमती होते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘पालतू जानवर आपसे पवित्र तरीके से प्यार करते हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा- साथ लंबा ना सही,प्यार भरपूर दे जाते हैं, इंसान के सबसे अच्छे दोस्त यूँही नहीं कहलाते हैं।’ बता दें कि इस पोस्ट में बिग बी लेब्राडॉर पेट को गोद में खिलाते हुए नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर बिग बी यह पोस्ट बेहद सुर्खियों में है। बता दें कि इससे पहले साल 2013 में बिग बी के पुराने पालतू कुत्ते शनौक का दुर्लभ बीमारी के चलते निधन हो गया था। बिग बी अपने उस पेट से काफी क्लोज थे।

See also  क्या स्क्रिप्ट नहीं पैसे की वजह से अक्षय कुमार ने किया 'हेरी फेरी 3' को इनकार

दोस्त की शादी में दो लड़कों ने साड़ी पहनी:अमेरिका में बेस्टमैन बने युवकों ने बिंदी भी लगाई, हाथ में हाथ डालकर घूमते नजर आए

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights