सेल्फी लेते समय दाहिने ऑख के नीचे लगी थी गोली, प्रकरण दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्टल जप्त
थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी ने बताया कि दिनॉक 26-10-22 को गोली लगने से घायल रॉबिन जान उर्फ रॉबिन्सन उम्र 31 वर्ष निवासी मसीह कम्पाउंड प्रेमनगर को सिटी अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुंची को पूछताछ पर रॉबिन्सन ने बताया कि दिनॉक 26-11-22 को रात 2-30 बजे से 3 बजे के बीच सेल्फी लेते समय पिस्टल चल गयी थी, जिससे दाहिने ऑख के नीचे चोट लगी थी।
डॉक्टर द्वारा गनशॉट से चोट आना लेख किया गया है। ऑपरेशन उपरांत घायल को लगी बुलेट जप्त करते हुये घटना में प्रयुक्त पिस्टल के सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई लायसेंस नहीं होना बताया। घायल के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घटना में प्रयुक्त पिस्टल जप्त करते हुये सम्पूर्ण जांच पर राबिन जॉन उर्फ रॉबिनसन को सेल्फी लेते हुये अवैध देशी पिस्टल से गोली लगना पाये जाने पर धारा 336, 338, भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये रॉबिन्सन को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी करते हुये विवेचना में लिया गया है।
घर खरीदना हुआ मुश्किल सितंबर तिमाही 8 बड़े शहरों में मकानों की कीमत 14% तक बढ़ी, बिना बिके मकान घटे





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



