Breaking News

जबलपुर भेडाघाट अंतर्गत धुआंधार की पहाड़िया में धारदार हथियार से पेट में हमला कर एवं सिर पर पत्थर पटककर हत्या

जबलपुर भेडाघाट अंतर्गत धुआंधार की पहाड़िया में धारदार हथियार से पेट में हमला कर एवं सिर पर पत्थर पटककर हत्या

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे घटना स्थल, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु किया आदेशित

थाना भेडाघाट में आज दिनांक 17-11-22 को धुआधार पहाड़िया जामुन के पेड के पास एक व्यक्ति के मृत पडे होने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ एक अज्ञात व्यक्ति झाडियों एवं चट्टानों के बीच मृत अवस्था मे पडा था जिसके उपर एक बडा पत्थर रखा था तथा पेट से खूनबहकर जमीन पर फैला हुआ था। मौके पर उपस्थित दुर्गेश बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी भटियावारी धुआधार भेडाघाट ने बताया कि वह मछली मारने का काम करता है, सुबह 4 बजे नर्मदा नदी से मछली मारकर अपने घर में लाकर रखकर, मछली में ठंडक बनाये रखने के लिये धुआधार की पहाडिया में जामुन की पत्ती लेने सुबह 7 बजे आया था जहॉ देखा कि जामुन के पेड के पास पत्थरों के उपर एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पडा था जिसके सिर पर पत्थर रखा था काफी खून निकलकर फैला हुआ था।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं भी मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. की डॉ. नीता जैन की उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक के सिर पर पत्थर पटककर एंव पेट में धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर हत्या करना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

See also  नाबालिक बहन के साथ गलत काम करने वाला सौतेले भाई को आजीवन सश्रम कारावास

अनुकंपा नियुक्ति के लिए युवक की धमकी:नौकरी नहीं मिली तो विश्व एड्स दिवस पर खुद को HIV संक्रमित करूंगा
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एव नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी है। गठित टीम के द्वारा अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास जारी है।

सेल्फी लेते समय दाहिने ऑख के नीचे लगी थी गोली, प्रकरण दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्टल जप्त

See also  बाप-बेटी का रिश्ता कलंकित:2 साल से पिता ही करता रहा अपनी नाबालिग बेटी का दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights