माढोताल पुलिस की तत्परता एवं सूझबूझ से बची एक व्यक्ति की जान
By manu Mishra 29may2022
थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया
जबलपुर _थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि आज दिनॉक 29-5-2022 को थाना माढेाताल क्षेत्र अंतर्गत स्टार सिटी निवासी सिद्धार्थ नामदेव ने व्यक्तिगत परेशानियों के कारण पेपर कटर से अपना गला काट लिया और अपनी मॉ को अलग रूम में बंद कर दिया, जो भी बचाने के लिये जा रहा था उसको मारने का प्रयत्न कर रहा था सूचना पर तत्काल ड्यूटी अधिकारी स्टाफ सहित पहुंचे , सिद्धार्थ नामदेव पुलिस को देखकर छत से कूदने के लिये छत की दीवाल पर चढ गया। आरक्षक सुदीप जो सिविल ड्रेस में था भी चढकर सिद्धार्थ नामदेव के पास पहुंचा जो सिद्धार्थ नामदेव को समझाता रहा। इसी बीच आरक्षक कपिल भी पहुंच गया, दोनों आरक्षको के समझाने एवं मनाने के बाद सिद्धार्थ नीचे आया पहले से एम्ब्यूलेंस बुला रखे थे जिसे उपचार हेतु नजदीकी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से. )* ने सराहनीय कार्य करने वाले दोनों आरक्षकों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});







Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



