Breaking News

माढोताल पुलिस की तत्परता एवं सूझबूझ से बची एक व्यक्ति की जान By manu Mishra 29may2022

 माढोताल पुलिस की तत्परता एवं सूझबूझ से बची एक व्यक्ति की जान

By manu Mishra 29may2022

 

थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया 

जबलपुर _थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि आज दिनॉक 29-5-2022 को थाना माढेाताल क्षेत्र अंतर्गत स्टार सिटी निवासी सिद्धार्थ नामदेव ने व्यक्तिगत परेशानियों के कारण पेपर कटर से अपना गला काट लिया और अपनी मॉ को अलग रूम में बंद कर दिया, जो भी बचाने के लिये जा रहा था उसको मारने का प्रयत्न कर रहा था सूचना पर तत्काल ड्यूटी अधिकारी स्टाफ सहित पहुंचे , सिद्धार्थ नामदेव पुलिस को देखकर छत से कूदने के लिये छत की दीवाल पर चढ गया। आरक्षक सुदीप  जो सिविल ड्रेस में था भी चढकर सिद्धार्थ नामदेव के पास पहुंचा जो सिद्धार्थ नामदेव को समझाता रहा। इसी बीच आरक्षक कपिल  भी पहुंच गया, दोनों आरक्षको के समझाने एवं मनाने के बाद सिद्धार्थ नीचे आया पहले से एम्ब्यूलेंस बुला रखे थे जिसे   उपचार हेतु नजदीकी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

      पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से. )* ने सराहनीय कार्य करने वाले दोनों आरक्षकों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=-exOE5eqBV4?rel=0]
See also  दास्ता पत्नि एवं दास्ता पत्नि का बेटा निकला हत्यारे मारपीट करते हुये गला दबाकर हत्या करने वाली दास्ता पत्नि एवं दास्ता पत्नि का बेटा पुलिस गिरफ्त में BymanuMishra,shramveerbharat news 5अगस्त 2022
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights