भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बनने वाले हैं. उन्होंने पत्नी की गोदभराई का वीडियो शेयर किया है.
बीजेपी सांसद, भोजपुरी सिंगर और अभिनेता मनोज तिवारी के घर जल्द ही एक बार फिर खुशियां दस्तक देने वाली हैं. मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बनने वाले हैं. तीसरी औलाद के इस दुनिया में आने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी की गोद भराई की रस्म की है, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 51 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बनने को लेकर मनोज तिवारी बेहद खुश हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
मनोज तिवारी ने पत्नी सुरभि तिवारी की गोद भराई के रस्म की झलकियां साझा की हैं. वीडियो में दिख रहा है कि पत्नी की गोद भराई की रस्म के लिए उन्होंने घर में बेहतरीन सजावट की है. बड़ी खुशी आने से पहले मनोज और सुरभि बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. खास वीडियो शेयर करते हुए मनोज तिवारी ने लिखा, “कुछ खुशियों को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते..बस महसूस कर सकते हैं.” इस दौरान जहां सुरभि लाल रंग के लहंगे में नज़र आ रही हैं, वहीं मनोज तिवारी गुलाबी रंग की शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं.
सेलेब्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
मनोज तिवारी ने पत्नी की गोद भराई का जो वीडियो शेयर किया है, उस पर आम लोगों के साथ साथ भोजपुरी सितारे भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा, “ये खुशियां हमेशा बरकरार रहे.” उनके अलावा एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी बधाई दी. उन्होंने लिखा, “बधाई हो. हमेशा ऐसे ही खुश रहिए आप सब.” सिंगर विशाल मिश्रा ने भी मनोज तिवारी और उनकी पत्नी को बधाई दी.





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



