Breaking News

लाखो रुपए  का चाकू रखता है ये सेलिब्रिटी,  कपिल शर्मा के शो में बताई इसकी खासियत

Shramveerbharat news

लाखो रुपए  का चाकू रखता है ये सेलिब्रिटी,  कपिल शर्मा के शो में बताई इसकी खासियत

Shramveerbharat news लाखो रुपए  का चाकू रखता है ये सेलिब्रिटी,  कपिल शर्मा के शो में बताई इसकी खासियत

रणवीर बरार: कपिलसे खुलासा करते हैं कि रणवीर एक लाख पैंतालीस हजार रुपये का चाकू इस्तेमाल करते हैं. ये सुनकर शो में हर कोई हैरान हो जाता है. इसके बाद रणवीर बरार इस चाकू की खासियत बताते हैं.

एक चाकू का उपयोग करने पर रणवीर बराड़ टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में सेलेब्स आते हैं और अपनी-अपनी लाइफ के मजेदार किस्सों के बारे में बताते हैं. शो का लेटेस्ट एपिसोड भी काफी मजेदार रहा. इस बार शो में मशहूर शेफ विकास खन्ना, गरिमा अरोड़ा और रणवीर बरार के भी खूब मजेदार खिचड़ी पकती दिखाई दी. हालांकि शो में 1.45 लाख रुपये के चाकू ने हर किसी को हैरान कर दिया.

Mp खबरें हटके :कई साल बाद बाबा श्री महाकाल के दर्शन करने पहुंचे अनिल अंबानी, सेल्फी लेने पर भड़कीं जया बच्चन –

रणवीर बरार का चाकू

दरअसल, कपिल खुलासा करते हैं कि रणवीर 1.45 लाख रुपये का चाकू इस्तेमाल करते हैं. ये सुनकर शो की पर्मानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह हैरान हो जाती हैं और उनसे पूछती हैं कि क्या यह सच है. इस पर रणवीर कहते हैं, "लोगों को वॉच, गैजेट्स का शौक होता है. मुझे चाकू का है. नाइफ एक ऐतिहासिक तलवार से बना है, इसलिए इसका इस्तेमाल करते हुए मैं इतिहास से जुड़ा हुआ महसूस करता हूं."

रणवीर बरार के इस चाकू की कीमत ने जहां हर किसी को हैरान कर दिया तो वहीं लोग उनसे इस चाकू की तस्वीर की भी डिमांड कर रहे हैं. बता दें कि रणवीर बरार ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर के मशहूर शेफ में शुमार हैं.

इस पर विकास सहमति जताते हुए कहते हैं कि दुल्हन ने उनसे कहा था कि दूल्हे को खाना बनाना बिल्कुल पसंद नहीं है और फिर उन्होंने दुल्हन से कहा कि पुरुषों को भी खाना बनाना चाहिए. बाद में महिला ने दूल्हे को बहला-फुसलाकर छोड़ दिया. इस पर गरिमा और रणवीर हंसते हुए कहते हैं, "इसको शादियां तुड़वाने की आदत है."
File photo

रणवीर बरार: कपिलसे खुलासा करते हैं कि रणवीर एक लाख पैंतालीस हजार रुपये का चाकू इस्तेमाल करते हैं. ये सुनकर शो में हर कोई हैरान हो जाता है. इसके बाद रणवीर बरार इस चाकू की खासियत बताते हैं.

एक चाकू का उपयोग करने पर रणवीर बराड़ टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में सेलेब्स आते हैं और अपनी-अपनी लाइफ के मजेदार किस्सों के बारे में बताते हैं. शो का लेटेस्ट एपिसोड भी काफी मजेदार रहा. इस बार शो में मशहूर शेफ विकास खन्ना, गरिमा अरोड़ा और रणवीर बरार के भी खूब मजेदार खिचड़ी पकती दिखाई दी. हालांकि शो में 1.45 लाख रुपये के चाकू ने हर किसी को हैरान कर दिया.

See also  नोएडा से बरामद हुआ ऐश्वर्या राय बच्चन का नकली पासपोर्ट, ठगों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने..?

Mp खबरें हटके :कई साल बाद बाबा श्री महाकाल के दर्शन करने पहुंचे अनिल अंबानी, सेल्फी लेने पर भड़कीं जया बच्चन –

रणवीर बरार का चाकू

दरअसल, कपिल खुलासा करते हैं कि रणवीर 1.45 लाख रुपये का चाकू इस्तेमाल करते हैं. ये सुनकर शो की पर्मानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह हैरान हो जाती हैं और उनसे पूछती हैं कि क्या यह सच है. इस पर रणवीर कहते हैं, “लोगों को वॉच, गैजेट्स का शौक होता है. मुझे चाकू का है. नाइफ एक ऐतिहासिक तलवार से बना है, इसलिए इसका इस्तेमाल करते हुए मैं इतिहास से जुड़ा हुआ महसूस करता हूं.”

See also  Kanjhawala Accident: कार के नीचे फंसी थी युवती... यू-टर्न लेते हुए सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखकर दहल उठेंगे

रणवीर बरार के इस चाकू की कीमत ने जहां हर किसी को हैरान कर दिया तो वहीं लोग उनसे इस चाकू की तस्वीर की भी डिमांड कर रहे हैं. बता दें कि रणवीर बरार ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर के मशहूर शेफ में शुमार हैं.

इस पर विकास सहमति जताते हुए कहते हैं कि दुल्हन ने उनसे कहा था कि दूल्हे को खाना बनाना बिल्कुल पसंद नहीं है और फिर उन्होंने दुल्हन से कहा कि पुरुषों को भी खाना बनाना चाहिए. बाद में महिला ने दूल्हे को बहला-फुसलाकर छोड़ दिया. इस पर गरिमा और रणवीर हंसते हुए कहते हैं, “इसको शादियां तुड़वाने की आदत है.”

See also  विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया के सनसनीखेज  यौन उत्पीड़नआरोप ,जान से मारने की धमकी... रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पर 
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights