Breaking News

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 28 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 4 लाख रूपये का एवं एक्सिस वाहन जप्त By manu Mishra May 27,2022

 मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 28 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 4 लाख रूपये का एवं एक्सिस वाहन जप्त

By manu Mishra May 27,2022



 पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु .से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

 आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमती प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना अधारताल की टीम को 28 किलो ग्राम गांजा के साथ 2 आरोपियों को रंगे हाथ  हाथ पकडने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। 

See also  📜 दैनिक पंचांग 📜

थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा ने बताया कि दिनांक 26-5-22 की देर रात दौरान पेट्रोलिंग  के हाउसिंग बोर्ड कालोनी बैंक आफ बड़ोदा के पास पेट्रोलिंग वाहन के बाजू से एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 4742 का चालक अपने साथी को पीछे बैठाकर निकला थोड़ा आगे जाने पर पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ से एक थैला नीचे गिर गया तो एक्सिस रोककर थैला उठाकर पुलिस केा देखकर दोनों तेजी से गाड़ी में बैठकर भागने लगे , संदेह होने पर पीछा करते हुये  घेराबंदी कर दोनों केा पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम पप्पू उर्फ बालकिशन जैन उम्र 43 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा, कोतवाली एवं सूरज सेन उम्र 32 वर्ष निवासी गोपाल सदन, नटबाबा की गली कोतवाली बताये, आरोपियों के कब्जे मे रखे तीनांे थैलों की तलाशी लेने पर थैलों के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यावाही करते हुये मादक पदार्थ गांजा की तौल करने पर कुल 28 किलो ग्राम होना पाया गया, दोनों आरोपियेां के कब्जे से 28 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 4 लाख रूपये का एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक्सिस जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

See also  मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 1 किलो 25 ग्राम गांजा एवं एक्टीवा जप्त श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज

 *उल्लेखनीय भूमिका-* दोनों अरोपियों को रंगे हाथ गांजे के साथ पकड़ने में उप निरीक्षक महेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, आरक्षक रितेश शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=EQW9Pj9kyLc?rel=0]
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights