क्रिकेट सट्टे में हारी हुई रकम पर ब्याज लगाकर, हारी हुई रकम वापस न कर सकने पर डरा धमका कर रेस्टोरेंट एवं मकान की रजिस्ट्री करवाने वाले
सटोरिये दिलीप खत्री , दिलीप खत्री के भाई संजय खत्री एवं विवेक खत्री तथा हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
By manu Mishra
थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि आज दिनॉक 24-5-2022 को मनिन्दर सिंह कंधारी उम्र 59 वर्ष निवासी साहू कालोनी महानद्दा प्लाट न. 6 ने एक लिखित शिकायत की कि वह रेल्वे से रिटायर्ड है, रसल चौक पर उसका वर्ष 2011 से मार्च 2020 तक चावला रेस्टोरेंट था जो उसका बेटा जसलीन चलाता था। वर्ष 2015 सें पत्नि का स्वास्थ खराब होने के कारण वह अक्सर इलाज हेतु दिल्ली जाने लगा, रेस्टोरेंट का पूरा काम उसका बेटा संभालने लगा। वर्ष 2015 मे ही उसे जानकारी लगी कि उसके बेटे की दोस्ती आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले दिलीप खत्री , दिलीप खत्री के भाई संजय खत्री एवं विवेक खत्री तथा हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी से हो गयी है, जो उसके बेटे को क्रिकेट के सट्टे की लत लगवाकर सट्टा खिलवा रहे हैं तथा 1 करोड के आसपास का कर्ज होना बताकर उसके बेटे को परेशान कर रहे हैं एवं आईपीएल क्रिकेट मे हारे हुये रूपये और उस पर ब्याज की मांग की जा रही है, वह रेस्टोरेंट पहुंचा उसके रेस्टोरेंट में दिलीप खत्री , दिलीप खत्री के भाई संजय खत्री एवं विवेक खत्री तथा हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी मिले जो कहने लगे कि आपके बेटे के उपर करोड़ो का कर्ज है, पैसे दो नहीं तो आपके बेटे को मार दिया जायेगा, और धमकी दिये कि अगर पैसा नहीं चुका सकते तो इसकी लिखापढी करो, जून 2018 में संजय खत्री ने उसके एस.बी.आई खाते में 35 लाख रूपये आर.टी.जी.एस. किये एवं आर.टी.जी.एस. किये हुये 35 लाख रूपये निकालने के लिये डरा धमकाकर सैल्फ का चैक लेकर वही 35 लाख रूपये अपने साथी दीपक कुमार उपरालिया को भेज कर निकाल लिये तथा इसके साथ ही चावला रेस्टोरेंट बेचने का एग्रीमेंट नेपियर टाउन स्थित उमेश कुशवाहा एडवोकेट के आफिस मे डरा धमका कर करवाया, एग्रीमेंट को पढने नहीं दिया। लगातार ब्याज के बढते रूपयों को न चुका पाने के कारण उसे लगातार डराते धमकाते हुये कहने लगे कि अगर पैसे नहीं दिये तो झूठे मामले मे फसा देंगे, जून 2019 में पुनः सट्टे और ब्याज के अवैध रूपयों की लिखापढी के लिये उस पर दबाव बनाया गया उसके एस.बी.आई खाते मे दिलीप खत्री के द्वारा 40 लाख रूपये आरटीजीएस किये गये तथा आर.टी.जी.एस. किये हुये रूपयो को निकालने के लिये पुनः उससे सैल्फ का चैक एवं एटीएम कार्ड लेकर उसके खाते से डाले गये 40 लाख रूपये निकलवा लिये गये तथा उससे एक एग्रीमेंट चावला रेस्टोरेंट को बेचने का करवा लिया गया जिसमें जून 2018 में संजय खत्री द्वारा दिये गये 35 लाख रूपये को जोडकर 75 लाख रूपये ब्याज लेना बताया गया इसके बाद विवेक खत्री ने नेपियर टाउन स्थित अपने घर के नीचे बने आफिस में उसके बेटे को बुलवाकर एक लाख 25 हजार रूपये प्रतिमाह की बीसी/किटी चालू करवा दी, 3 महीने बाद किटी के लगभग 17 लाख रूपये उसके बेटे से दिलीप खत्री, संजय , विवेक तीनों भाईयों ने छीन ली, इतना रूपया देने के बाद भी इन लोगों का ब्याज लगातार बढता रहा। सभी चावला रेस्टोरेंट की रजिस्ट्री करने के लिये लगातार धमकाकर नुकसान पहुंचाने का दबाव बनाने लगे, सभी के लगातार डराने धमकाने व अपने बेटे को बचाने के खातिर मजबूरीवश उसे उनकी सारी बातें माननी पड़ी, उसके महानद्दा स्थित मकान पर सभी ने आकर बंदूक, पिस्टल दिखाकर उसके पत्नि एवं बेटों को बंधक बनाकर उसे धमका कर रजिस्ट्री आफिस कलेक्ट्रेट भिजवाया, लगातार मिल रही धमकियों के डर व परिवार के सदस्यों की जान बचाने के खातिर मार्च 2020 में उसने चुपचाप महानद्दा स्थित स्वयं के मकान एवं चावला रेस्टोरेंट की रजिस्ट्री कर दी ।
शिकायत पर दिलीप खत्री , दिलीप खत्री के भाई संजय खत्री एवं विवेक खत्री तथा हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी के विरूद्ध धारा 384,386,389,120बी, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
जरूर देखे,,👇🙏






Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



