
ऋचा चड्ढा को भारतीय सेना पर अपने हालिया ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स और अन्य हस्तियों से प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इंटरनेट उन्हें माफ करने को तैयार नहीं है। जब से ऋचा का ट्वीट वायरल हुआ है, लोगों ने उनपर निशाना साध लिया है। अब यूजर्स ऋचा को हर तरह से बुरा-भला कह रहे हैं। उनकी फिल्म को लेकर भी नफरत शुरू हो गई है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अब उनकी आने वाली फिल्म ‘फुकरे 3’ का बायकॉट करने का फैसला किया है।
यूजर्स ने खूब लताड़ाउनमें से एक ने ट्वीट किया, ‘फुकरे 3 (Fukrey 3) का इंतजार है ताकि #BoycottFukrey3 फ्लॉप एक्ट्रेस (Richa Chadha), हमारे सैनिकों के लिए सम्मान हो’, दूसरे ने कहा, ‘भारतीय सेना के सामने आप लोगों की क्या औकात है। पैसों के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं। शर्म आनी चाहिए आपने जो कहा..#Richa Chadha #BoycottFukrey3।’ एक यूजर ने लिखा, ‘बहिष्कार संघर्ष जारी है, अब फुकरे 3 की बारी है, भारतीय सेना का अपमान करने के लिए ऋचा चड्ढा को एक थप्पड़ के लिए बॉयकॉट फुकरे 3।’ एक ने कहा, ‘उसे उसकी जगह रख दो, बॉलीवुड हमारी संस्कृति को दीमक की तरह खा रहा है इसलिए बहिष्कार जरूरी है।’





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



