Breaking News

पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही, बदमाश द्वारा कब्जा की हुई लगभग 1 करोड़ रुपए कीमती शासकीय भूमि कराई गई कब्जामुक्त By manu Mishra

 पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही, बदमाश द्वारा कब्जा की हुई लगभग 1  करोड़ रुपए कीमती शासकीय भूमि कराई गई कब्जामुक्त

By manu Mishra

 

बदमाश राजा सोनकर जिसके विरुद्ध सट्टा एवं जुआ के प्रकरण दर्ज हैैं के द्वारा थाना भेड़ाघाट अंतर्गत अंधमूक बाईपास के पास भेड़ाघाट रोड पर 2400 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए  है पर अवैध  कब्जा कर 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित की गई दीवाल एवं डाले गए लेंटर को  जमींदोज करते हुए  शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Jabalpur।बदमाश राजा सोनकर जिसके विरुद्ध सट्टा एवं जुआ के प्रकरण दर्ज हैैं के द्वारा थाना भेड़ाघाट अंतर्गत अंधमूक बाईपास के पास भेड़ाघाट रोड पर 2400 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए  है पर अवैध  कब्जा कर 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित की गई दीवाल एवं डाले गए लेंटर को  जमींदोज करते हुए  शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

 मध्य प्रदेश  शासन द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

See also  करने की नियत से हत्यापिलाई थी पत्नी को कीटनाशक दवा, दौरान उपचार के पत्नी की मृत्यु, आरोपी पति एवं ससुर गिरफ्तार By manu Mishra May23,2022

   इसी क्रम में आज दिनांक 24.05.2022 को *कलेक्टर जबलपुर डॉ इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* के मार्गदर्शन में बदमाश राजा सोनकर पिता राजेंद्र सोनकर निवासी भर्तीपुर थाना ओमती जिसके विरुद्ध सट्टा एवं जुआ के प्रकरण दर्ज हैैं के द्वारा थाना भेड़ाघाट अंतर्गत अंधमूक बाईपास के पास भेड़ाघाट मुख्य रोड पर 2400 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है पर अवैध  कब्जा कर 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित की गई दीवाल एवं डाले गए लेंटर को जमींदोज करते हुए  शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।  

विवाद होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक बरगी/ केंट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से. ) , नायब तहसीलदार श्रीमती सृष्टि शाह, थाना प्रभारी भेड़ाघाट श्री सफीक खान, थाना प्रभारी तिलवारा श्री लेखराम नादोनिया थाने के  एवं पुलिस लाइन के अतिरिक्त बल के साथ अतिक्रमण दस्ता सहित मौजूद थे।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=FcPS7sVBMmI?rel=0]

See also  पत्नि एवं साले की आये दिन की प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या, प्रताड़ित करने वाले पत्नि एवं साला गिरफ्तार By manu Mishra 10 july 2022

  • Joint action of police and administration, about Rs 1  crore valuable government land occupied by crooks was made encroached free
  •  By manu Mishra
  •  Jabalpur. By rogue Raja Sonkar, against whom cases of betting and gambling are registered, 2400 square feet of government land on Bhedaghat road near Andhamuk bypass under Bhedaghat police station, which cost about Rs 1 crore, illegally occupied and constructed at a cost of Rs 25 lakh. The government land was freed from possession, while the wall was built and the lantern was grounded.

  •  Madhya Pradesh government has given instructions to the administration and police department to take strict action against black marketing of ration, adulterants, land mafia/chit fund company traders and moneylenders, under the instructions given by the joint team of police and administration. A list of such mafia and illegal construction and occupation done by them has been prepared and action is being taken against them by preparing a plan of action.

  •  In this sequence, today on 24.05.2022, under the guidance of Collector Jabalpur Dr. Ilaiyaraja T. (I.I.S.) and Superintendent of Police, Jabalpur Shri Siddhartha Bahuguna (I.P.) Bharkarpur police station Omati, against whom cases of betting and gambling have been registered, 2400 square feet of government land on Bhedaghat main road near Andhamuk bypass under Bhedaghat police station, which is worth about Rs 1 crore but illegally occupied and constructed at a cost of Rs 25 lakh The government land has been freed from possession by demolishing the wall and the lantern inserted.

  •  Keeping in view the possibility of a dispute, during the proceedings, Municipal Superintendent of Police Bargi / Kent Ms. Priyanka Shukla (IPS), Naib Tehsildar Mrs. Srishti Shah, SHO Bhedaghat Mr. Safiq Khan, SHO Tilwara SHO Mr. Lekhram Nadonia Police Station K and Police Line were present along with additional force along with encroachment squad.
Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  वित्त मंत्री आज कर सकती हैं किसानों के लिए बड़ा ऐलान, मिल सकती है ये सौगात
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights