
काजल का इस्तेमाल महिलाएं अपने साज श्रृंगार के लिए करती हैं। अक्सर आपने देखा होगा की छोटे बच्चे को भी काजल नजर दोष से बचाने के लिए लगाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में भी काजल के कई उपयोग बताएं हैं। काजल सिर्फ सौंदर्य ही नहीं निखारता बल्कि काजल के बहुत सारे चमत्कारी उपाय भी हैं। तो आइए जानते हैं काजल लगाने और दान करने के फायदे।
2. लाल किताब में बताया गया है कि बच्चों को नजर दोष से बचाने के लिए उन्हें काजल लगाना चाहिए। आपने अक्सर देखा होगा की बच्चों के माथे पर भी काजल लगा दिया जाता है लेकिन, ऐसा करना सही नहीं है लाल किताब के अनुसार, बच्चों को नजर दोष से बचाने के लिए उन्हें कान के पीछे काला टीका लगाना चाहिए।3.
भ्रष्टाचार कोढ़ है, इसे पूरी तरह समाप्त करना जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहान
इसके अलावा अगर किसी की कुंडली में राहु केतु और शनि प्रतिकूल प्रभाव में हैं तो लाल किताब के अनुसार, काजल और सुरमा को किसी सुनसान जगह पर दबा दें तो इनका अशुभ प्रभाव कम हो जाता है।
4. लाल किताब के अनुसार, काजल रोजाना लगाने से तीन ग्रहों का प्रतिकूल प्रभाव तो कम होता ही है। साथ ही काजल लगाना आपको नकारात्मक शक्तियों से बचाता है। दरअसल, ज्योतिष में राहु का संबंध नकारात्मक शक्तियों से बताया गया है।
5. इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति की नौकरी में समस्या चल रही है तो आपको नौकरी जाने का खतरा सता रहा है तो काजल की एक बड़ी सी डली ले और उसे शनिवार के दिन किसी सुनसान जगह पर दबा आएं। ऐसा करने से आपको लाभ होगा।





Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



