
अंतरिक्ष (Space) में इंसानी आंख बने हबल टेलीस्कोप (Hubble Telescope) ने दशकों से कई शानदार तस्वीरें कैद की है. इस बार, हबल टेलिस्कोप ने ब्रह्मांड में आकाशगंगाओं के मिलने की अनोखी तस्वीर जारी की है. हबल अमेरिकी स्पेस एजेंसी (NASA) और यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA). वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को टेलीस्कोप से आपस में मिलती दो आकाशगंगाओं की तस्वीर दिखाई. इन आकाशगंगाओं के मिलन को आर्प-मैडोर 417-391 , के नाम से जाना जाता है, यह करीब 671 मिलियन प्रकाशवर्ष दूर है. यह दिखाता है कि दो आकाशगंगाएं गुरुत्वाकर्षण से टूट रही हैं और एक साथ एक छल्ले की तरह मुड़-तुड़ रही है. इससे और आगे बताते हुए नासा ने कहा कि Arp-Madore कैटलॉग दक्षिणी आकाश में फैले हुए आकाशगंगाओं की तस्वीरों का कलेक्शन है.
जबलपुर रूपये न देने पर लोहे के पाईप से हमला कर हत्या करने वाला दास्ता पत्नि का पुत्र में पकड़ा गया
ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए, हबल के आधिकारिक हैंडल पर कहा गया कि, यह #HubbleFriday इमेज दिखाती है कि 671 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर आर्प मैडोर 417-391 आकाशगंगाएं मिल रही हैं.
इस टेलीस्कोप ने अपने एडवांस कैमरे का प्रयोग कर इस नजारे को अपने कैमरे में उतारा और यह प्राचीन ब्रह्मांड में आकाशगंगाओं को ढूंढने का एक तरीका हैं.
ईएसए (ESA) ने कहा कि “हबल (Hubble) टेलीस्कोप, पिछले 20 सालों से वैज्ञानिक खोज में साथ दे रहा है. आकाशगंगा समूह में डार्क मैटर की मैपिंग और वितरण के लिए ज़रूरी है.”





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



