Breaking News

अंतर्राज्जीय शातिर महाचोर गिरोह के 3 आरोपी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से पकड़े गये By manu Mishra May22, 2022shramveerbharat

अंतर्राज्जीय शातिर महाचोर गिरोह के 3 आरोपी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से पकड़े गये

By manu Mishra May22, 2022shramveerbharat

अंतर्राज्जीय शातिर महाचोर गिरोह के 3 आरोपी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से पकड़े गये By manu Mishra May22, 2022shramveerbharat


3 accused of inter-state vicious gangster arrested from Moradabad Uttar Pradesh

 *थाना संजीवनी नगर अंतर्गत सूने मकान का दरवाजा तोडकर चांदी की मूर्तियॉ एवं कटोरी चुराने वाले अंतर्राज्जीय शातिर चोर गिरोह के 3 आरोपी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से पकड़े गये, चुराई हुई चांदी की 3 मूर्तियॉ एवं 1 कटोरी जप्त*

थाना संजीवनीनगर   अपराध क्रमांक 161/2022 धारा 457,380 भादवि

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी -*

1. विजेन्द्र जाटव पिता ओमप्रकाश उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम अमावती कुतुबपुर थाना हयाल नगर जिला सम्भल उ.प्र.

2. नसीम सैफी पिता कर्यूम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अकरोली थाना बनिया ठेर तहसील चन्दौसी जिला सम्भल उ.प्र.

3. इमरान खान पिता लहीक उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अकरौली थाना बनिया ठेर तहहसील चन्दौसी जिला सम्भल उ.प्र.

 *जप्ती -* चांदी की एक साँई बाबा, एक गणेश जी एवं एक लक्ष्मी जी की मूर्ति , चांदी की एक कटोरी कीमती लगभग   35 हजार रुपये।

 *घटना विवरण -* थाना संजीवनीनगर में दिनंाक 9-5-22 को सुनील वर्मा उम्र 64 वर्ष निवासी नब्बे क्वाटर संजीवनीनगर ने रिपेार्ट दर्ज कराई थी कि वह बीएचईएल से रिटायर्ड है दिनंाक 9-5-22 की सुवह लगभग 10-30 बजे भाभी  जो वर्तमान मे दिल्ली में अपने बच्चों के पास है ने फोन बताया कि अपने घर प्लाट नम्बर 10 सीओडी कालोनी संजीवनीनगर में चोरी हो गई है वहां पर जाकर देख लोे , वह अपनी पत्नी के साथ संजीवनीनगर प्लाट नम्बर 10 सीओडी कालोनी वाले घर में जाकर देखा तो सामने घर के दरवाजे पर ताला लगा था किचिन का दरवाजा अंदर से लगा था जो टूटा मिला तथा सभी कमरे के दरवाजे खुले तथा  ऊपर नीचे की आलमारियां टूटी हुयीं एवं सामान बिखरा हुआ है, दिनंाक 8-5-22 की रात कोई अज्ञात व्यक्ति  दरवाजा तोड़कर चांदी की एक साँई बाबा, एक गणेश जी एवं एक लक्ष्मी जी की मूर्ति , चांदी की एक कटोरी में चोरी कर ले गया है।  रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 161/2022 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

See also  आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें ये चमत्कारी टोटके श्रम वीर भारत न्यूज़/एस्ट्रोलॉजी वास्तु टिप्स टुडे

            *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु  आदेशित किया गया है।

  आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री संजय कुमार अग्रवाल , एवंनगरपुलिसअधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन     में थाना प्रभारी संजीवनी नगर सुश्री           शोभना मिश्रा  एवं चौकी प्रभारी              धनवंतरीनगर उप निरीक्षक सतीश झारिया  को नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

See also  Nsa के तेहत बडी कारवाही दो शातिर बदमाश को जेल भेजा गया By manu Mishra 12June, 2022,shramveerbharat news

   टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज चैक किये गये मिले फुटेज  के आधार पर पतासाजी करते संदेहियों को चिन्हित करते हुये मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में दबिश देते हुये संदेही विजेन्द्र जाटव , नसीम सैफी, एवं इमरान खान को पकड़कर संजीवनीनगर में हुयी चोरी के संबंध मे सघन पूछताछ करने पर सूने मकान से चोरी करना स्वीकार किये । पूछताछ करते हुये आरोपियेा की निशादेही पर चोरी की हुई चांदी के मूर्ति 3 एवं चांदी की कटोरी लगभग कीमती 35 हजार रूपये के जप्त करते हुये  विवेचना में लिया गया।

     पकड़ा गया आरोपी नसीम शातिर चोर है पूर्व में मुरादाबाद मे पकड़ा जा चुका है। पूछताछ पर आरोपियेां ने बताया कि दिनॉक 1-5-2022 को बैलेंसिंक रॉक देखने जबलपुर आये थे, ईद होने के कारण  वापस चले गये थे। दिनॉक 7-5-2022 को पुनः जबलपुर आये और रात्रि में घूमकर घरों की रैकी किये बड़ा घर देखकर दिनॉक 8-5-2022 को घटना को अंजाम दिये, दिनॉक 9-5-2022 को पुनः चोरी करने के लिये निकले थे, पुलिस ज्यादा देखकर वापस चले गये थे। पूछताछ पर पकड़े गये आरांेपियों द्वारा भोपाल एवं उदयपुर राजस्थान में चोरी करना बता रहे है। जिसके सम्बंध में सूचित किया जा रहा है।

See also  अमेरिकी नागरिकों को अमेरिका ने भारत की यात्रा न करने की दी सलाहदी/श्रम वीर

   *उल्लेखनीय भूमिका-* सूने मकान मे चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों के सम्बंध में पतसाजी करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं चोरी गया मशरूका जप्त करने में थाना प्रभारी संजीवनीनगर सुश्री शोभना मिश्रा ,चौकी प्रभारी धनवंतरीनगर उप निरीक्षक सतीश झारिया , उप निरीक्षक सरिता पटेल , आरक्षक राजेश मिश्रा , छत्रपाल निषाद एवं पुलिस लाईन मे पदस्थ सहायक उप निरीक्षक रमाकांत मिश्रा , विजय शुक्ला प्रधान आरक्षक  ज्ञानेन्द्र पाठक, तथा सायबर सेल के अमित पटेल , नवनीत चक्रवर्ती, दुर्गेश दुबे, दीपक राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।


[youtube https://www.youtube.com/watch?v=uRKbIbGgKsk?rel=0]
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights