क्राईम ब्रांच एवं ग्वारीघाट पुलिस कीकार्यवाही, 2 सटोरिये सट्टा लिखते रंगे हाथ पकडेगयेकब्जे से नगद 16 हजार 200 रूपये एवं 1 मोबाईल, सट्टा पट्टी By manu Mishra May 22,2022
अवेैध शराब के कारोबार मे लिप्त एक महिला गिरफ्तार, 175 पाव देशी शराब एवं 6 बीयर की बॉटल जप्त
थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि आज दिनांक 21-5-22 की दोपहर में क्राईम ब्रांच को विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बादशाह हलवाई मंदिर के पास पीपल के पेड़ के नीचे ग्वारीघाट में 2 व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख कर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं, सूचना पर थाना ग्वारीघाट एवं क्राईम बं्राच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, 2 व्यक्ति बादशाह हलवाई मंदिर के पास पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर सट्टा लिखते हुये दिखे जिनके आस पास लोग खड़े थे घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम अमन निखर उम्र 24 वर्ष निवासी दुर्गानगर नर्मदा कालोनी ग्वारीघाट, एवं धर्मेन्द्र झा उम्र 44 वर्ष निवासी पंसारी मोहल्ला गोरखपुर बताये ,दोनों सटोरियों से सट्टा पट्टी 38 पर्ची, एवं नगद 16 हजार 200 रूपये , 1 एमआई कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों को अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक प्रेमलाल भवेदी, महिला सैनिक दसिया बाई, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक ओमनारायण सिंह, राधेश्याम दुबे, आरक्षक मुकुल गौतम, रंजीत यादव, की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि आज दिनांक 21-5-22 की दोपहर में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पुरानी बस्ती ग्वारीघाट में एक महिला अपने मकान के अंागन के पास अवैध रूप से शराब बेच रही है सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना ग्वारीघाट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, पुरानी बस्ती में मुखबिर के बताये हुलिये की महिला अपने आंगन में कपड़े के 2 थैले रखे मिली जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम ज्योति पटैल उम्र 36 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट बतायी, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर एक थैले में 175 पाव देशी शराब एवं दूसरे थैले में 6 बीयर की बॉटल रखी जिसे जप्त करते हुये आरोपिया के विरूद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका* – महिला को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक प्रेमलाल भवेदी, महिला सैनिक दसिया बाई, क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।






Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



