Breaking News

थाना हनुमानताल अंतर्गत हुई चोरी का खुलासा, एक अपचारी बालक सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, चुरायें हुये 3 लाख रूपये कीमती सोने- चांदी के जेवर जप्त श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी क्राइम न्यूज

 थाना हनुमानताल अंतर्गत हुई चोरी का खुलासा, एक अपचारी बालक सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, चुरायें हुये 3 लाख रूपये कीमती सोने- चांदी के जेवर जप्त

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी क्राइम न्यूज


 नाम पता गिरफ्तार आरोपी-

1- मोह. सलमान कुरैशी पिता मोह. सफीक कुरैशी उम्र 21 वर्ष  निवासी सत्तार झिरिया मैदान पुचकुइया  हनुमानताल  

2- मोह. सद्दाम कुरैशी पिता मोह. सफीक कुरैशी उम्र 28 वर्ष निवासी सत्तार झिरिया मैदान पुचकुइया  हनुमानताल

3- मोह. आदिल अंसारी पिता मोह. जमील अहमद उम्र 26 वर्ष निवासी सत्तार झिरिया मैदान पचकुइया हनुमानताल  

4- इरफान उर्फ बोंदा  पिता अताउल्ला शाह उम्र 19 वर्ष निवासी कलकत्ता मुल्ला जी की बिल्डिंग के पास पुचकुइया  हनुमानताल  

5- आशिक शाह उर्फ नाटी पिता मुबारिक शाह उम्र 19 वर्ष निवासी कलकत्ता मुल्ला बिल्डिंग के सामने गली पुचकुइया  हनुमानताल  

6- 16 वर्षिय अपचारी बालक  


 *जप्ती* – चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 3 लाख रूपये के जप्त।

 

 घटना का विवरणः –  थाना हनुमानताल में  30-9-21 को मोहम्मद रियाज हुसैन उम्र 36 वर्ष निवासी पचकुईंया ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी सिविक सेंटर  विकास बाजार मे मोटर सायकल सुधारने का गैरेज है दिनंाक 25-9-21 की रात लगभग 12 बजे परिवार सहित घर में ताला लगाकर, घर की चाबी मोहल्ले मे रहने वाले साले कलीम केा देकर रिश्तेदारी में कार से इलाहाबाद चला गया था आज वह इलाहाबाद से घर वापस आ रहा था अंधमुख वाईपास में सुवह लगभग 9 बजे साले की पत्नी सलमा ने फोन पर बतायी कि घर का ताला टूटा है चोरी हो गयी है, उसने घर पहुंचकर देखा तो सामाने का दरवाजा का ताला नहीं था दरवाजा लुड़के थे अंदर जाकर देखा तो आलमारी का पल्ला खुला हुआ था तथा लॉकर टूटा हुआ था सामान बिखरा पड़ा था लाकर मे रखे सोने की एक जोड़ी झुमकी वजनी एक तोला, एक हार वजनी एक तोला , एक चैन वजनी एक तोला, 6 नग कंगन वजनी 3 तेाला, 10 नग लोंग वजनी 4 ग्राम, 7 अगूंठी वजनी 1 तोला, चांदी के 1 जोड़ी पायजेब, एक जोड़ी पायल, 2 जोड़ी पतली पायल, गाबय थे। उसके साले बबलू के लड़के मोहम्मद एजाज ने बताया कि वह  रात 2 बजे तक मैदान में बैठा था तब तक ताला लगा था सुवह लगभग 6 बजे पड़ौस की नफीसा उठी जिसने देखा कि ताला नहीं है । कोई अज्ञात चोर रात लगभग 2 बजे से सुवह लगभग 6 बजे के बीच ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

See also  अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 200 पाव देशी शराब एवं मोटर सायकिल जप्त श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर


                   *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा लूट एवं नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हुये पूर्व में घटित हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराध के आरोपियों के सम्बंध में पता करते हुये सम्पत्ति की बरामदगी हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया है।

         आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

                  गठित टीम को दिनांक 3/10/21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सत्तार झिरिया पंचकुइया के रहने वाले सलमान कुरैशी, सद्दाम कुरैशी व आदिल अंसारी कवाडी, इजहार अंसारी तथा आशिक शाह उर्फ नाटी एवं इरफान उर्फ बोंदा कलकक्ता मुल्ला बिल्डिंग के पास पंचकुइया मे रहने वालों के द्वारा ही चोरी की गई है । सूचना पर संदेहियो को अभिरक्षा में लेते हुए सघन पूछताछ की गई जिन्होंने मौह. रियाज हुसैन के घर पर चोरी करना स्वीकार करते हुए चुराये हुये सोना चांदी के सामान को आपस में बांट लेना बताया। आरोपियो की निशादेही पर चुराये हुये 01 हार वजनी करीब 01 तोला, एक चैन वजनी करीब एक तोला की पैंडिल के साथ, 04 नग कंगन वजनी करीब 02 तोला के, लौंग 10 नग कुल वजनी करीब 04 ग्राम की ,07 अँगुठी वजनी करीब 01 तोला तथा चाँदी के 01 जोडी पायजेब वजनी 14 तोला, 01 जोड पायल वजनी 10 तोला , 02 जोडी पतली पायल वजनी 04 तोला के कीमती लगभग 03 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवर जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

See also  करने की नियत से हत्यापिलाई थी पत्नी को कीटनाशक दवा, दौरान उपचार के पत्नी की मृत्यु, आरोपी पति एवं ससुर गिरफ्तार By manu Mishra May23,2022


 *उल्लेखनीय भूमिकाः* – चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराया हुआ मशरूका बरामद करने में .थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक मनोज बघेल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, महेन्द्र बिष्ठ, अजय डबराल, आरक्षक चंद्रभान, समरेन्द्र, हरेन्द्र, रामजी, ब्रजेश त्रिपाठी, गौरव तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

    • दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ पंचांग 4 अक्टूबर 2021

    सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights