थाना हनुमानताल अंतर्गत हुई चोरी का खुलासा, एक अपचारी बालक सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, चुरायें हुये 3 लाख रूपये कीमती सोने- चांदी के जेवर जप्त
श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी क्राइम न्यूज
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
1- मोह. सलमान कुरैशी पिता मोह. सफीक कुरैशी उम्र 21 वर्ष निवासी सत्तार झिरिया मैदान पुचकुइया हनुमानताल
2- मोह. सद्दाम कुरैशी पिता मोह. सफीक कुरैशी उम्र 28 वर्ष निवासी सत्तार झिरिया मैदान पुचकुइया हनुमानताल
3- मोह. आदिल अंसारी पिता मोह. जमील अहमद उम्र 26 वर्ष निवासी सत्तार झिरिया मैदान पचकुइया हनुमानताल
4- इरफान उर्फ बोंदा पिता अताउल्ला शाह उम्र 19 वर्ष निवासी कलकत्ता मुल्ला जी की बिल्डिंग के पास पुचकुइया हनुमानताल
5- आशिक शाह उर्फ नाटी पिता मुबारिक शाह उम्र 19 वर्ष निवासी कलकत्ता मुल्ला बिल्डिंग के सामने गली पुचकुइया हनुमानताल
6- 16 वर्षिय अपचारी बालक
*जप्ती* – चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 3 लाख रूपये के जप्त।
घटना का विवरणः – थाना हनुमानताल में 30-9-21 को मोहम्मद रियाज हुसैन उम्र 36 वर्ष निवासी पचकुईंया ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी सिविक सेंटर विकास बाजार मे मोटर सायकल सुधारने का गैरेज है दिनंाक 25-9-21 की रात लगभग 12 बजे परिवार सहित घर में ताला लगाकर, घर की चाबी मोहल्ले मे रहने वाले साले कलीम केा देकर रिश्तेदारी में कार से इलाहाबाद चला गया था आज वह इलाहाबाद से घर वापस आ रहा था अंधमुख वाईपास में सुवह लगभग 9 बजे साले की पत्नी सलमा ने फोन पर बतायी कि घर का ताला टूटा है चोरी हो गयी है, उसने घर पहुंचकर देखा तो सामाने का दरवाजा का ताला नहीं था दरवाजा लुड़के थे अंदर जाकर देखा तो आलमारी का पल्ला खुला हुआ था तथा लॉकर टूटा हुआ था सामान बिखरा पड़ा था लाकर मे रखे सोने की एक जोड़ी झुमकी वजनी एक तोला, एक हार वजनी एक तोला , एक चैन वजनी एक तोला, 6 नग कंगन वजनी 3 तेाला, 10 नग लोंग वजनी 4 ग्राम, 7 अगूंठी वजनी 1 तोला, चांदी के 1 जोड़ी पायजेब, एक जोड़ी पायल, 2 जोड़ी पतली पायल, गाबय थे। उसके साले बबलू के लड़के मोहम्मद एजाज ने बताया कि वह रात 2 बजे तक मैदान में बैठा था तब तक ताला लगा था सुवह लगभग 6 बजे पड़ौस की नफीसा उठी जिसने देखा कि ताला नहीं है । कोई अज्ञात चोर रात लगभग 2 बजे से सुवह लगभग 6 बजे के बीच ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा लूट एवं नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हुये पूर्व में घटित हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराध के आरोपियों के सम्बंध में पता करते हुये सम्पत्ति की बरामदगी हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम को दिनांक 3/10/21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सत्तार झिरिया पंचकुइया के रहने वाले सलमान कुरैशी, सद्दाम कुरैशी व आदिल अंसारी कवाडी, इजहार अंसारी तथा आशिक शाह उर्फ नाटी एवं इरफान उर्फ बोंदा कलकक्ता मुल्ला बिल्डिंग के पास पंचकुइया मे रहने वालों के द्वारा ही चोरी की गई है । सूचना पर संदेहियो को अभिरक्षा में लेते हुए सघन पूछताछ की गई जिन्होंने मौह. रियाज हुसैन के घर पर चोरी करना स्वीकार करते हुए चुराये हुये सोना चांदी के सामान को आपस में बांट लेना बताया। आरोपियो की निशादेही पर चुराये हुये 01 हार वजनी करीब 01 तोला, एक चैन वजनी करीब एक तोला की पैंडिल के साथ, 04 नग कंगन वजनी करीब 02 तोला के, लौंग 10 नग कुल वजनी करीब 04 ग्राम की ,07 अँगुठी वजनी करीब 01 तोला तथा चाँदी के 01 जोडी पायजेब वजनी 14 तोला, 01 जोड पायल वजनी 10 तोला , 02 जोडी पतली पायल वजनी 04 तोला के कीमती लगभग 03 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवर जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*उल्लेखनीय भूमिकाः* – चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराया हुआ मशरूका बरामद करने में .थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक मनोज बघेल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, महेन्द्र बिष्ठ, अजय डबराल, आरक्षक चंद्रभान, समरेन्द्र, हरेन्द्र, रामजी, ब्रजेश त्रिपाठी, गौरव तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
- मारपीट के प्रकरण में 4 माह से फरार 5 हजार रूपये का उद्घोषित ईनामी आरोपी गिरफ्तार
- थाना हनुमानताल अंतर्गत हुई चोरी का खुलासा, एक अपचारी बालक सहित 6 आरोपी गिरफ्तार,
- सटोरिये सट्टा लिखते पकड़े गये, नगद 10 हजार 110 रूपये जप्त,
- थाना पाटन अंतर्गत दुराचार के प्रकरण में विगत 2 वर्ष से फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार
- थाना ओमती एवं घमापुर अंतर्गत जुए के फड़ों पर छापा, 12 जुआडी पुलिस गिरफ्त
- जबलपुर क्राइम ब्रांच की शहपुरा स्थित नकली पोल्ट्री फीड के कारखाने पर रेड
- टोल टैक्स के ठेकेदारों को 5 -5 साल की सज़ा अमित खम्परिया, रज्जन ठाकुर, श्रीकांत शुक्ला सहित 6 फरार घोषित
- दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ पंचांग 28 सितंबर 2021
- कर्ज चुकाने हेतु हवाई फायर कर मोबाइल पर धमकाते हुये 20 लाख रूपये की मांग करने वाले आरोपी गिरफ्तार
- चुराये हुये नगद 1 लाख 90 हजार रूपये एवं 2 मोटर सायकिलें जप्त
- क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाहीनकली पान मसाला राजश्री व विमल गुटका बेचने वाला पुलिस गिरफ्त में
- क्राईम ब्रांच तथा थानाविजयनगरबेलबागपुलिस कीसंयुक्तकार्यवाहीराशनकीकालाबाजारी में लिप्त गोदाम संचालक सहित राशन दुकान संचालक एवं लोडिंग वाहन चालक पकड़े गये
- दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 25सितंबर2021 जबलपुर, भारत
- थानागोहलपुरपुलिस ने वर्ष 2009में दमोहनाका क्षेत्र से गुमी 16 वर्षिय गुमशुदा को तलाश कर 12 वर्ष बाद भोपाल से दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द
- गधेरी के जंगल में कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश 75 लीटर कच्ची शराब जप्त
- OMG:10 करोड़ रुपए में बिका एक रुपए का सिक्का, इस प्रकार आप भी बन सकते हैं करोड़पति
- शख्स ने खरीदा था सपनों का आशियाना, खूनी गुड़िया ने किया स्वागत, पूछा ऐसा सवाल
- विजय नगर की चौपाटी के कारण होगा बहुत बड़ा हादसा कोन होगा जिम्मेदार दुकानदार या पुलिस?
- श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी
- दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 20 सितंबर2021 जबलपुर, भारत
- दैनिक राशिफल आज का राशिफल 19सितम्बर,2021
- जानिए हम पीले चावल क्यों चढ़ाते हैं? इसका रहस्य और आसान उपाय
- दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ पंचांग 4 अक्टूबर 2021
सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ
- दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ पंचांग 4 अक्टूबर 2021
सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ