पुलिस अधीक्षक जबलपुर के प्रतिवेदन पर बदमाश द्वारा कब्जा की हुई शासकीय भूमि कब्जामुक्त
By manu mishra may,21,2022 shramveetbharat
बदमाश मुन्ना यादव जिसके विरूद्ध शासकीय कार्य मे व्यवधान एवं बलवा कर मारपीट, तथा घर में घुसकर बलवा कर मारपीट, आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज हैैं के द्वारा पनागर अंतर्गत ग्राम छत्तरपुर में शासकीय भूमि पर 1600 वर्गफुट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये है पर 15 लाख रूपये की लागत से कच्चा मकान एवं दुकान का निमार्ण कर शराब दुकान किराये पर संचालित करवा रहा था, अवैध निर्मित कच्चे मकान एवं दुकान को जमीदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया इसके साथ ही लगभग 10 एकड़ शासकीय भूमि जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये है पर ईट भट्टे का संचालन एवं खेती करवा रहा था को भी कब्जामुक्त कराया गया
मध्य प्रदेश शासन द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 20-5-2022 को कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में मुन्नालाल उर्फ मुन्ना यादव पिता स्व. शंकरलाल यादव निवासी बिछुआ टोला ग्राम छतरपुर थाना पनागर एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध बलवा कर शासकीय कार्य मे व्यवधान उत्पन्न कर मारपीट, एवं घर में घुसकर बलवा कर मारपीट आबकारी एक्ट के 4 प्रकरण दर्ज हैैं के द्वारा थाना पनागर अन्तर्गत बिछुआ टोला ग्राम छतरपुर में शासकीय 1600 वर्ग फुट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये है पर 15 लाख रूपये की लागत से मकान एवं दुकान का निमार्ण कर शराब दुकान किराये पर संचालित करवा रहा था, अवैध निर्मित मकान एवं दुकान को जमीदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया इसके साथ ही लगभग 10 एकड़ शासकीय भूमि जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये है पर कब्जा कर ईंट भट्टे का संचालन एवं खेती करवा रहा था, को भी कब्जामुक्त कराया गया
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रभात शुक्ला, थाना प्रभारी गोसलपुर परिवीक्षाधीन (भा.पु.से.) श्री शशांक, नायब तहसीलदार सुश्री सारिका रावत, थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी, थाना रांझी, अधारताल, खमरिया का बल एवं पुलिस लाईन से निरीक्षक श्री लोकमन अहिरवार 25 के बल के साथ तथा आर.आई. श्री राजेश सहाय, पटवारी सुश्री रश्मि शुक्ला एवं नगर पालिका पनागर का अतिक्रमण अमला मौजूद था।