Breaking News

ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये सतीश सनपाल के राईट टाउन स्थित चैम्बर में क्राईम ब्रांच की दबिशसट्टे के कलेक्शन का 21 लाख 55 हजार 600 रूपये बरामद By manu Mishra May 21,2022

ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये सतीश सनपाल के राईट टाउन स्थित चैम्बर में क्राईम ब्रांच की दबिशसट्टे के कलेक्शन का 21 लाख 55 हजार 600 रूपये बरामद

By manu Mishra May 21,2022

सट्टे के कलेक्शन का 21 लाख 55 हजार 600 रूपये, 3 मोबाईल, विभिन्न कम्पनियों की 27 नग सील, 3 ऋण पुस्तिका, 34 चैक बुक, प्रापर्टी से सम्बंधित दस्तावेज किये गये जप्त

  

ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये सतीश सनपाल के राईट टाउन स्थित चैम्बर में क्राईम ब्रांच की दबिशसट्टे के कलेक्शन का 21 लाख 55 हजार 600 रूपये बरामद By manu Mishra May 21,2022

ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये सतीश सनपाल के राईट टाउन स्थित चैम्बर में क्राईम ब्रांच की दबिशसट्टे के कलेक्शन का 21 लाख 55 हजार 600 रूपये बरामद By manu Mishra May 21,2022

ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये सतीश सनपाल के राईट टाउन स्थित चैम्बर में क्राईम ब्रांच की दबिशसट्टे के कलेक्शन का 21 लाख 55 हजार 600 रूपये बरामद By manu Mishra May 21,2022

Video dekhne के लिए यंहा क्लिक कीजिए

 Jabalpur दिनांक 19 मई 2022 को देर रात पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना लॉर्डगंज अंतर्गत राईट टाउन लाईफ स्टाईल फर्नीचर के बगल से आर.के. टावर के चैम्बर नम्बर 203, 204 में ओपन वैब पर एक्सचेंज के माध्यम से घर बैठे ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये सतीश सनपाल के सट्टे के रूपये कलेक्शन कर अमित शर्मा एवं विवेक पाण्डे द्वारा रखा जाता है।

               सूचना की तस्दीक हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रभात शुक्ला के नेतृत्व में टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां पर डिजिटल इंडिया एक्सप्रेस लिखा हुआ था जहां पर मनोज सनपाल एवं दीपक रजक   मिले जिनसे अमित शर्मा एवं विवेक पांडे के संबंध में पूछा गया जिन्होंने बताया कि अमित शर्मा व विवेक पांडे कहीं गए हैं अमित शर्मा व विवेक पांडे के बैठने के स्थान व कार्य करने की बारे में पूछा गया जिन्होंने बताया कि अमित शर्मा व विवेक पांडे आजम व सतीश सनपाल के लिए आईपीएल सट्टा से संबंधित पैसे का लेनदेन करते हैं एवं आया हुआ पैसा यहां रखी हुई अलमारी व लॉकर मैं रखते हैं अलमारी लॉकर व स्थान की तलाशी  ली गयी अलमारी में 2 लॉकर रखे हुये मिले, जिनको खुलवाकर चैक किया गया तो लॉकर  के अंदर नगद 21 लाख 55 हजार 600 रूपये,  तथा अलमारी कें अंदर 27 नग विभिन्न कम्पनियों की सील, 3 ऋण पुस्तिका, 07 नोटपैड जिसमें सट्टे के लेनदेन के लाखों का हिसाब-किताब लिखा है, 34 नग चेक बुक, प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात आदी रखे हुये मिले जिसे जप्त करते हुये  कमरे में फ्रेमिंग किया हुआ डिजिटल इंडिया एक्सप्रेस का पंजीयन प्रमाण पत्र  जिसमें प्रकाशक का नाम सतीश सनपाल लिखा हुआ है कोे भी जप्त किया गया है।

See also  अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 120 लीटर शराब जप्त श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी crime todey

          पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा इन्कम टैक्स अधिकारियों से चर्चा करते हुये सटोरिया सतीश सनपाल द्वारा बेनामी फर्मो में सट्टे की रकम जमा कराये जाने के सम्बंध में अवगत कराया गया जिस पर इन्कम टैक्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, इन्कम टैक्स अधिकारियों के द्वारा मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अमित शर्मा एवं विवेक पाण्डे की तलाश जारी है।

            उल्लेखनीय है कि सतीश सनपाल द्वारा विदेश में रहकर ओपन वैब के द्वारा सेट स्पोर्ट्स, मुम्बई एक्सचेंज, सेट कैसीनो, के माध्यम से सभी प्रकार के खेलों का सट्टा पूरे भारत में बुकियों के माध्यम से ऑन लाईन खिलवाया जाता है, जिसकी पेमेंट अधिक्तर ऑन लाईन बेनामी फर्मो के खातों में खेल के पूर्व डिपाजिट करायी जाती है, साथ ही कलेक्शन एजेंटों के द्वारा सट्टे से सम्बंधित रकम का लेन देन किया जाता है।  

See also  सतर्क रहे !जबलपुर में ममरे भाई ने किया दुष्कर्म:बहन ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा, सॉरी मम्मी-पापा, मैं अब जीना नहीं चाहती... मेरे साथ लगातार बलात्कार हुआ है...

 *उल्लेखनीय भूमिका–*  उक्त कार्यवाही मे उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रभात शुक्ला, के नेतृत्व में थाना प्रभारी लॉर्डगंज श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव, उप निरीक्षक मनीष कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पांडे, प्रधान आरक्षक ब्रम्ह प्रकाश, महेंद्र पटेल, हर्षवर्धन, सायबर सेल के आरक्षक दुर्गेश थाना लार्डगंज के सहायक उप निरीक्षक आशुतोष राय की सराहनीय भूमिका रही।

ज़रूर देखें ये वीडियो,,👇

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Euk_O_5kp1g?rel=0]
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights