Breaking News

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, कमरे मे भूसे के अंदर बेचने हेतु छिपाकर रखा 29 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 3 लाख रूपये का जप्त श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम टुडे

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार,  कमरे मे भूसे के अंदर बेचने हेतु छिपाकर रखा 29 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती  3 लाख रूपये का जप्त

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम टुडे

     

  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु .से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

              आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर /यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना कुण्डम की टीम को 29 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख रूपये के साथ 2 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है।  

            थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि  दिनॉक 1-10-21 की शाम को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी बघराजी  अंतर्गत ग्राम जमुनिया बंदिया में आनंद वाशिमकर मकान मालिक,  रतन सिंह मरावी के घर का कमरा किराये से लेकर भूसे वाले कमरे में अवैध रूप से बिक्री करने के लिये गांजा की खेप लाकर छिपाकर रखा है जो बोरी में भरे गांजा को बिक्री करने के लिये पन्नी की थैली के पैकेट बनाने की बात कर रहा है, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से जमुनिया निवासी रतन सिंह मरावी के घर दबिश दी गयी जहाँ मकान मालिक रतन सिंह मरावी एंव किरायेदार  आंनद वाशिमकर घर पर मिले दोनों को मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी तोे भूसा वाले आधे खाली कमरे के अंदर दो अलग अलग बोरियों में गांजा  रखा मिला जो  तौल करने पर एक बोरी में 15 किलो 400 ग्राम एवं दूसरी बोरी में 13 किलो 700 ग्राम दोनों बोरिया में कुल 29 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 3 लाख रूपये का होना पाया गया ।

See also  चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर रूपयों का दाव लगवाकर सट्टा लिखते 3 सटोरिये गिरफ्तार श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम टुडे नगद 6 हजार 480 रूपये, एक क्रेटा कार, 8 मोबाइल एवं एलईडी टीव्ही तथा लाखों के हिसाब किताब की सट्टा पट्टी जप्त

               आरोपी किरायेदार आंनद वाशिमकर एवं मकान मालिक आरोपी रतन सिंह मरावी  द्वारा मादक पदार्थ गांजा अनाधिकृत रूप से आधिपत्य में रखने से उक्त गांजा 29 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ कीमती 3 लाख रूपये का जप्त करते हुये दोनों आरोपियों आंनद वाशिमकर उम्र 54 वर्ष निवासी महाराजपुर हाईस्कूल के पास अधारता  एवं मकान मालिक   रतन सिंह मरावी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया बंदिया के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

*उल्लेखनीय भूमिका* – दोनों अरोपियों को रंगे हाथ गांजे के साथ पकड़ने में चौकी प्रभारी बघराजी उप निरीक्षक आरती मण्डलोई के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक  चोखेलाल पन्द्रे प्रधान आरक्षक इंद्रकुमार, प्रधान आरक्षक ज्योतेन्द्र तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश,  महेन्द्र पटेल, राकेश बहादुर, ज्ञानेन्द्र पाठक, आरक्षक खुमान  सिंह, की सराहनीय भूमिका रही।

See also  एमपी न्यूज़ 8 लाख का सोना लेकर गायब हुआ कारीगर:नर्मदापुरम में ज्वैलरी बनाने बंगाली कारीगर को दिया सोना, व्यापारियों का उठा भरोषा By manu Mishra 2August 2022

    सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights