Breaking News

माँ-बेटी की फाँसी लगाकर आत्महत्या:जबलपुर पुलिस के लिए बनी अबूझ पहेली,नवजात को जन्म देने के बाद युवती ने की माँ के साथ आत्महत्या By manu Mishra 28July 2022

जबलपुर एमपी_ माँ-बेटीने कीफाँसीलगाकरआत्महत्या:जबलपुर पुलिस के लिए बनी अबूझ पहेली,नवजात को जन्म देने के बाद युवती ने की माँ के साथ आत्महत्या

By manu Mishra 28July 2022



नवजात को मेडिकल कॉलेज में जन्म देने के बाद एक महिला ने अपनी माँ के साथ फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना भेड़ाघाट थाना के बटियाबारी गाँव की है। जहाँ घर के अंदर माँ-बेटी फाँसी पर झूलते हुए मिले। माँ-बेटी की मौत से पूरे गाँव मे सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा कार्रवाई आत्महत्या की वजह तलाश करने में जुट गई है।

बच्चे के साथ महिला थी मेडिकल में भर्ती,

जानकारी के मुताबिक बटियाबारी गाँव की युवती रागनी का बन्दरकोला निवासी भगवान दास से विवाह हुआ था। चार दिन पहले रागनी की मेडिकल कॉलेज में डिलेवरी हुई थी। रागनी अपने नवजात बच्चे को मेडिकल कॉलेज में सास के पास छोड़कर माँ अनीता बाई के साथ बिना किसी को कुछ बताए घर आ जाती है। पत्नी को अस्पताल से गायब देख पति भगवान दास दोंनो को तलाश करते हुए ससुराल बटियाबारी गाँव पहुँचता है जहाँ उसे पत्नी और सास मिलती है। भगवान दास दोंनो से बिना किसी को कुछ बताए मेडिकल से घर आने की वजह पूछता है जिस पर दोनो चुप रहती है।

See also  क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, तम्बाकू के अवैध कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार By manu Mishra 2agust 2022

भगवान दास के सवाल का माँ-बेटी नही दे पाई जवाब,

Z (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); Z

भगवान दास अपनी पत्नी रागनी और सास अनीता से मेडिकल चलने को बोलता है पर वो तैयार नही होती।भगवान दास के काफी जिद करने पर सास अनीता बाई कहती है कि आप चलो हम लोग आ रहे है। इसके बाद भगवान दास मेडिकल कॉलेज आ जाता है। कुछ देर बाद उसे फोन आता है कि उसकी पत्नी रागनी और सास संगीता ने घर पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी लगने के बाद भगवान दास ससुराल पहुँचता है जहाँ दोनो फाँसी पर लटके हुए मिलते है। ग्रामीणों की सूचना पर भेड़ाघाट थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच जाती है।

See also  जबलपुर: प्रदेश सरकार के सहयोग और मार्गदर्शन में जनसेवा और विकास की दिशा में अग्रसर - महापौर डॉं. श्रीमती स्वाती सदानंद गोडबोले


डर गई थी माँ-बेटी,


पुलिस ने प्रारंभिक जाँच में पाया है कि माँ-बेटी डरी हुई थी जिसके कारण संभवता आत्महत्या करने का कदम उठाया। भेड़ाघाट थाना पुलिस के मुताबिक मेडिकल कॉलेज से बिना किसी को बताए माँ-बेटी अपने घर आ गई थी। इसको लेकर गाँव मे चर्चा होने लगी कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पुलिस से माँ-बेटी की शिकायत न कर दे। पुलिस भी मान रही है कि कही न कही बिना किसी को कुछ बताए मेडिकल कॉलेज से माँ-बेटी आ गई थी जिसका डर उनके दिल मे समा गया था।

भेड़ाघाट थाना पुलिस कर रही है घटनाक्रम की जाँच,

भेड़ाघाट थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद माँ-बेटी के शवों को परिजनों को सौप दिया है। वही पुलिस अब ग्रामीणों सहित मृतको के परिवार वालों से पूछताछ भी कर रही है। पुलिस ने मृतिका रागनी के पति भगवान दास के बयान दर्ज कर इस दोहरी मौत की असल वजह जानने में जुटी हुई है।

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  jabalpur: डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने प्रचार रथ रवाना
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights