एमपी न्यूज़ न्यू लाइफ मल्टी अस्पताल के डायरेक्टर्स पर गैरइरादतन हत्या का केस:खूबसूरती के लिए प्लास्टिक क्यूब लगाए, उससे भड़की आग; मैनेजर हिरासत में
By manu Mishra 2agust 2022
जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुए भीषण अग्निकांड में 8 लोगों की मौत हुई है। अस्पताल के डायरेक्टर्स और मैनेजर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। जबलपुर SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने दैनिक भास्कर को बताया, डॉ. निशांत गुप्ता, डॉ. सुरेश पटेल, डॉ. संजय पटेल, डॉ. संतोष सोनी और मैनेजर राम सोनी के खिलाफ FIR की गई है। मैनेजर को हिरासत में लिया गया है।
SP ने ये भी साफ किया कि परमिशन देने वाले सरकारी अफसरों की भूमिका की जांच की जा रही है। यदि उनकी भूमिका मिली तो उनके खिलाफ भी FIR की जाएगी। जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में डॉ. सुरेश पटेल और डॉ. निशांत गुप्ता डायरेक्टर हैं। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी अतुल जैन, आग में झुलसे देवलाल वरकड़े और हल्की बाई के बयानों के आधार पर विजय नगर पुलिस ने FIR दर्ज की है।
Q (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); Q
करीब डेढ़ घंटे में ही तीन मंजिला अस्पताल जलकर खाक हो गया।
न फायर NOC थी, न इसकी परवाह की
नगर निगम और CMHO ने अस्पताल प्रबंधन को फायर सेफ्टी को लेकर पत्र भी लिखा था, लेकिन प्रबंधन ने इसकी कोई परवाह नहीं की। इन्होंने इलेक्ट्रिसिटी सेफ्टी ऑडिट भी नहीं कराया था। अस्पताल के लोड और जनरेटर के लोड में अंतर था। इस वजह से वायर में शॉर्ट सर्किट हुआ।
बिना फायर NOC के चल रहा था निजी हॉस्पिटल; नगर निगम और CMHO की बड़ी चूक सामने आई
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया
पुलिस ने अस्पताल को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया है। यहां किसी को भीतर आने जाने की इजाजत नहीं है। रात में भी यहां पुलिस का कड़ा पहरा रहा। फॉरेंसिक की टीम भी आग के कारणों की जांच कर रही है।
रात में ही पोस्टमॉर्टम कर शव रवाना
एक साथ 8 मौतों के बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए रात में ही पोस्टमॉर्टम करने का निर्णय लिया गया। रात में ही पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव देकर रवाना कर दिया गया था। जबलपुर के तीनों शवों को मर्चुरी में रखा गया था।
जांच के बाद पता चलेगा कि क्या लापरवाही थी: मंत्री विश्वास सारंग
जबलपुर के हॉस्पिटल में हुए भीषण अग्निकांड पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि हमारी ओर से हर अस्पताल संचालक को हर तरह के सेफ्टी नॉर्म्स का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डिविजनल कमिश्नर की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है। जांच के बाद पता चलेगा कि क्या लापरवाही थी। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।