लड़के ने पार्टी में हेलिकॉप्टर से करवाई गर्लफ्रेंड की ‘ग्रैंड एंट्री’!
आयरलैंड में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को गजब का सरप्राइज दिया जब वह उसे हेलिकॉप्टर से पार्टी में ले गया. लोग भी दोनों की धाकड़ एंट्री देखकर सरप्राइज रह गए.
लड़के ने अपने जन्मदिन पर दिया सरप्राइज
17 साल की उम्र में लड़के को मिला था पायलट का लाइसेंस
गर्लफ्रेंड की पार्टी को लड़के ने यादगार बना दिया. लड़के ने गर्लफ्रेंड की एंट्री हेलिकॉप्टर से करवाई जिसे देखकर लोग भी दंग रह गए. खास बात ये है कि इस लड़के को 17 साल की उम्र में ही पायलट का लाइसेंस मिल गया था.
‘मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़के का नाम इथन शेरी है. उनकी गर्लफ्रेंड शैनन कैवी (18) पिछले सप्ताह एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने जा रही थी.
इस प्रोग्राम को लेकर 19 साल के इथन ने अपनी गर्लफ्रेंड की ‘ग्रैंड एंट्री’ प्लान की. इथन ने शैनन से कहा कि फंक्शन में हेलिकॉप्टर से जाना चाहिए, जिसे सुनकर शैनन ने हामी भर दी.
इथन ने बताया कि उन्होंने अपने एक दोस्त को हेलिकॉप्टर से शैनन के मैघरी (आयरलैंड) स्थित घर भेजा. हेलिकॉप्टर को शैनन की कार पार्किंग में लैंड कराया गया. इसके बाद यह कपल मोनाघन (आयरलैंड) हेलिकॉप्टर से पहुंचा, जहां शैनन के स्कूल के स्टूडेंट शैक्षणिक सत्र के आखिरी में होने वाले प्रोग्राम के लिए जुटे थे.
बर्थडे वाले दिन हेलिकॉप्टर से गए गर्लफ्रेंड के साथ
इथन ने कहा कि वहां सब लोग ट्रैक्टर और लॉरी में पहुंचे थे. लेकिन उनकी एंट्री हेलिकॉप्टर में देख कई लोग हैरान रह गए. इथन ने कहा कि कई लोग ऐसे भी थे जो उन्हें देखकर प्रभावित हुए. क्योंकि अचानक हेलिकॉप्टर का आना लोगों के लिए हैरान कर देने वाला था.
खास बात यह थी जिस दिन इथन ये सब किया, उसी दिन उनका जन्मदिन था. इथन ने बताया कि उन्होंने पहली बार 13 साल की उम्र में आकाश में उड़ान भरी थी. वह आगे भी इसी क्षेत्र में खुद को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं.







Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



