Breaking News

पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर क्राईम ब्रांच की दबिश अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महिला सहित 9 गिरफ्तार By manu Mishra 27July 2022

 पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर क्राईम ब्रांच की दबिश अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महिला सहित 9 गिरफ्तार

 By manu Mishra 27July 2022

23 बॉटल बियर एवं 533 पाव अंग्रेजी/देशी शराब तथा 2 दुपहिया वाहन तथा शराब बिक्री की रकम 6 हजार 370 रूपये जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर क्राईम ब्रांच की दबिश अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महिला सहित 9 गिरफ्तार  By manu Mishra 27July 2022

पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर क्राईम ब्रांच की दबिश अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महिला सहित 9 गिरफ्तार  By manu Mishra 27July 2022


         पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी  मे लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

              

 आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक  अपराध श्री समर वर्मा के मार्ग निर्देशन में क्राईम ब्रांच की टीमों के द्वारा थाना तिलवारा अंतर्गत जोधपुर पडाव मे दबिश देते हुये श्रीमति मधु राजपूत उम्र 34 वर्ष निवासी सगडा तिलवारा के कब्जे से 74 पाव अंग्र्रेजी एवं देशी शराब, तथा अंकित यादव उम्र 22 वर्ष निवासी घंसौर के कब्जे से 137 पाव देशी शराब, एवं नगद 1370 रूपये जप्त करते हुये कार्यवाही हेतु  आरोपियों को थाना तिलवारा पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

See also  जमीन एवं बाडी का हिस्सा बटवारा करने से मना करने पर बेटे ने कुल्हाडी से हमला कर, कर दी हत्या, आरोपी बेटे की तलाश By manu Mishra 10 August 2022 shramveerbharat news Jabalpur

 X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X       

 

इसी प्रकार ग्वारीघाट अंतर्गत ग्राम जिलेहरी मे दबिश देेते हुये भूरा अहिरवार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम जिलहरी को 40 पाव देशी शराब एक्टीवा में रखकर परिवहन करते हुये पकडा गया है। शराब एवं एक्टीवा सहित  आरोपी को ग्वारीघाट पुलिस के सुपुर्द किया गया है

           

2   इसी प्रकार पनागर अतंर्गत  ग्राम काला डूमर एवं सरसवॉ में दबिश देते हुये सतीष पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी काला डूमर को 40 पाव देशी शराब एवं 7 बॉटल बियर के साथ तथा रोहित साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सरसवॉ स्कूल के सामने को 36 पाव देशी शराब एवं बिक्री की रकम 5 हजार रूपये के साथ रंगे हाथ पकडकर कार्यवाही हेतु थाना पनागर के सुपुर्द किया गया है।

See also  जबलपुर मेंलूट दिनदहाड़े एएसपी के बंगले के सामने लूट:ज्वेलर्स संचालक की आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूट लिए डेढ़ लाख के जेवर By manu Mishra 13, July 2022

    3        इसी प्रकार थाना गोहलपुर अंतर्गत एक 17 वर्षिय किशोर को सिल्वर कलर की एक्सिस में 50 पाव देशी शराब रखकर अवैध रूप से परिवहन करते हुये पकडा गया है, जिसे कार्यवाही हेतु थाना गोहलपुर के सुपुर्द किया गया है।

               4  इसी प्रकार थाना कटंगी अंतर्गत बेलखाडू मे दबिश देते हुये सरवन राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी कान्हा ढाबा बेलखाडू के कब्जे से 39 पाव देशी शराब एवं मनीष साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम जावरा के कब्जे से 22 पाव देशी शराब एवं 16 बॉटल बियर तथा आशीष वाधवानी उम्र 32 वर्ष निवासी भरतीपुर हाल बेलखाडू के कब्जे से 95 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडकर कार्यवाही हेतु थाना कटंगी के सुपुर्द किया गया है।

See also  मिनी ट्रक के पलटने से 3 मजदूर घायल, चालक की दबने से अकाल मृत्यु By manu Mishra 9June 2022

 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights